कटिहार/नीरज झा :--कटिहार के मनसाही थाना अंतर्गत कजरा गाँव के समीप एक ओवरटेक करने के दौरान सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और 10 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।
बताया जाता है कि सुबह 6:30 बजे सभी लोग कटिहार अपने अपने काम से आ रहे थे की दुर्घटना का शिकार हो गया । सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह 5 बजे अहमदाबाद प्रखंड से सवारी गाड़ी में 16 व्यक्ति अपने अपने काम से कटिहार आने के लिए बैठे की कटिहार आने के क्रम में मनसाही कजरा के समीप सवारी गाड़ी के चालक कटिहार की ओर जा रही एक ट्रक का ओवरटेक करते हुए आगे पहुंची वही ट्रक सवारी गाड़ी को पीछे से धक्का मार दिया जिससे सवारी गाड़ी सड़क के नीचे गड्ढे में जा गिरी।
इस दुर्घटना में अहमदाबाद प्रखंड के रतन टोला निवासी दिलीप चौधरी की मौत घटना स्थल पर हो गयी जो कटिहार कोर्ट मैं अपने केश के सिलसिले में आ रहे थे इधर घायलों में मनोज मंडल, पशुपति मंडल, शंभू भगत चकिया पहाड़पुर भगवान टोला, कुंदन कुमार मिश्रा, निवास मंडल दिनेश मंडल रतन टोला निवासी, नारायण सिंह डूबनी देवी गोपी वही गाड़ी चालक बबलू कुमार सदर अस्पताल में इलाज करा कर फरार हो गया। बाकी बचे घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। घटना स्थल पर मनसाही थाना पहुँच कर गाड़ी जप्त कर ली है आगे की कार्यवाही की जा रही
दुर्घटना की जानकारी होते ही नव निर्वाचित कटिहार के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी अपनी विभिन्न कार्यक्रमों को छोड़कर दुर्घटना में घायल लोगो से मिलने पहुंचे अस्पताल प्रबंधन से घायलों का हो रहे इलाज क्या जानकारी ली
©www.katiharmirror.com
बताया जाता है कि सुबह 6:30 बजे सभी लोग कटिहार अपने अपने काम से आ रहे थे की दुर्घटना का शिकार हो गया । सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह 5 बजे अहमदाबाद प्रखंड से सवारी गाड़ी में 16 व्यक्ति अपने अपने काम से कटिहार आने के लिए बैठे की कटिहार आने के क्रम में मनसाही कजरा के समीप सवारी गाड़ी के चालक कटिहार की ओर जा रही एक ट्रक का ओवरटेक करते हुए आगे पहुंची वही ट्रक सवारी गाड़ी को पीछे से धक्का मार दिया जिससे सवारी गाड़ी सड़क के नीचे गड्ढे में जा गिरी।
इस दुर्घटना में अहमदाबाद प्रखंड के रतन टोला निवासी दिलीप चौधरी की मौत घटना स्थल पर हो गयी जो कटिहार कोर्ट मैं अपने केश के सिलसिले में आ रहे थे इधर घायलों में मनोज मंडल, पशुपति मंडल, शंभू भगत चकिया पहाड़पुर भगवान टोला, कुंदन कुमार मिश्रा, निवास मंडल दिनेश मंडल रतन टोला निवासी, नारायण सिंह डूबनी देवी गोपी वही गाड़ी चालक बबलू कुमार सदर अस्पताल में इलाज करा कर फरार हो गया। बाकी बचे घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। घटना स्थल पर मनसाही थाना पहुँच कर गाड़ी जप्त कर ली है आगे की कार्यवाही की जा रही
दुर्घटना की जानकारी होते ही नव निर्वाचित कटिहार के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी अपनी विभिन्न कार्यक्रमों को छोड़कर दुर्घटना में घायल लोगो से मिलने पहुंचे अस्पताल प्रबंधन से घायलों का हो रहे इलाज क्या जानकारी ली
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें