कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :-- कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के हरिन कॉल गांव में देर रात बिजली का 440 बोल्ट का पुराना तार टूट कर गिरने से दो मवेशी की दर्दनाक मौत हो गयी।
बताया जाता है कि गरीब किसान बाकू मंडल अपने दरवाजे पर गाय और भैंस को चारा खिलाने कर दरवाजे पर बांध कर रखा था बिजली का पुराना तार होने के कारण बिजली विभाग की लापरवाही से इसे बदला नही गया था देर रात बगैर आंधी पानी का ही तार टूट कर भैंस और गाय के ऊपर जा गिरा जिससे दोनों मवेशी की मौत हो गयी । सुबह जब गाय को चारा खिलाने के लिए उठा तब देखा दोनों मवेशी मरा पड़ा है स्थानीय लोग शुक्र मना रहे है कि किसान का उनके परिवार के अन्य सदस्य रात में घर से बाहर नही निकला नही तो बडडा हादसा घट सकती । बिशनपुर मुखिया ने कहना की बहुत गरीब किसान है इन्हें सरकारी मुआवजा मिलना चाहिए अब देखना है इस पर उस गरीब किसान को क्या मुआवजा मिलता है ।
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें