कटिहार/ बरारी/नरेश चौधरी- बरारी थाना क्षेत्र के छोटी भैसदिरा में मामा के शादी में आये डेढ़ वर्षीय बालक प्रिंस कुमार बेलोरो के चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गया |जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरारी लाया गया जहाँ सहायक चिकित्सक कर्मी विनोद राम व अन्य के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि डेढ़ वर्षीय बालक प्रिंस कुमार पिता प्रेम शर्मा ग्राम बरेटा फलका निवासी अपने मामा गुणसागर कुमार के शादी में छोटी भैसदिरा आया हुआ था जहाँ की सड़क पर खेल रहे डेढ़ वर्षीय प्रिंस को बेलोरो गाड़ी ने आगे-पीछे करने के क्रम में कुचल दिया जिससे कि बच्चे का सिर में गंभीर चोटें आईं है।
©www.katiharmirror.com
बताया जाता है कि डेढ़ वर्षीय बालक प्रिंस कुमार पिता प्रेम शर्मा ग्राम बरेटा फलका निवासी अपने मामा गुणसागर कुमार के शादी में छोटी भैसदिरा आया हुआ था जहाँ की सड़क पर खेल रहे डेढ़ वर्षीय प्रिंस को बेलोरो गाड़ी ने आगे-पीछे करने के क्रम में कुचल दिया जिससे कि बच्चे का सिर में गंभीर चोटें आईं है।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें