कटिहार/नीरज झा :---कॉलेज में पढ़ाई करने वाला दो छात्र कटिहार के नगर थानाक्षेत्र के रामनगर बस्ती में प्रदीप झा के लॉज से गिरफ्तार किया गया है एक इंटर में पढ़ने वाला तो दूसरा बी एड में दाखिला लेने वाला छात्र खुद को छात्र नेता बताया है|
इस छात्र नेता के तार कटिहार के बड़े अपराधी छोटू पोद्दार से है जो छोटू पोद्दार का खासमखास करीबी है । इन दोनों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल-दो मैगजीन-41 जिंदा कारतूस-मोबाइल-दो महंगी बाइक समेत विदेशी शराब की 71 बोतल बरामद हुआ है और साथ ही दो महंगी बाइक भी बरामद हुई है..
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अमन और अमरजीत को पुलिस ने हाल के दिनों में नगर थानाक्षेत्र में दिनदहाड़े चावल व्यवसायी से अपराधियों ने 12 लाख रुपये की लूट के सुराग को तलाशते इन दोनों छात्र की गिरफ्तारी प्राइवेट लॉज से किया है फिलहाल दोनों को आर्म्स एक्ट और शराब कारोबार के जुर्म में जेल भेजा जा रहा है और अनुसंधान के बाद लूट में इनदोनो के हाथ होने का सत्यापन किया जाएगा
©www.katiharmirror.com
इस छात्र नेता के तार कटिहार के बड़े अपराधी छोटू पोद्दार से है जो छोटू पोद्दार का खासमखास करीबी है । इन दोनों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल-दो मैगजीन-41 जिंदा कारतूस-मोबाइल-दो महंगी बाइक समेत विदेशी शराब की 71 बोतल बरामद हुआ है और साथ ही दो महंगी बाइक भी बरामद हुई है..
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अमन और अमरजीत को पुलिस ने हाल के दिनों में नगर थानाक्षेत्र में दिनदहाड़े चावल व्यवसायी से अपराधियों ने 12 लाख रुपये की लूट के सुराग को तलाशते इन दोनों छात्र की गिरफ्तारी प्राइवेट लॉज से किया है फिलहाल दोनों को आर्म्स एक्ट और शराब कारोबार के जुर्म में जेल भेजा जा रहा है और अनुसंधान के बाद लूट में इनदोनो के हाथ होने का सत्यापन किया जाएगा
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें