कटिहार/बरारी/नीरज झा के साथ नरेश चौधरी :--कटिहार के सभी क्षेत्रों के साथ-साथ बरारी क्षेत्र में भी भीषण प्रलय कारी आँधी ने आम लोगो के जन जीवन को अस्त ब्यस्त कर दिया । बिजली के खंभे धराशाही होने के साथ साथ प्रकृति के रौंद रूप के आगे कई बड़े पेड़ धरासायी हो कर अपनी बर्वादी की कहानी कहने को मजबूर हो गये ।
जहाँ इस तूफान ने गरीब के आशियाने को तिनके की तरह उड़ा ले गया और पीछे छोड़ गया सिर्फ और सिर्फ बर्वादी उसी बरारी विधान सभा के जनता के लिये सदा हक और हकूक के लिये लड़ने वाले लोकप्रिय विधायक नीरज कुमार यादव अपने पार्टी की बैठक को लेकर पटना मे कई दिनों से प्रवास किये हुये थे जब आंधी से कटिहार के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ बरारी की बर्बादी की सूचना मिलने पर अपने ब्यस्तम कार्यक्रम के बीच पटना में आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत से मिलाकर दिनांक 29 माई के रात्री आयी भीषण आँधी-तुफान से बरारी विधान सभा सहित पूरे कटिहार जिले में व्यापक पैमाने पर क्षति की जानकारी दी गयी । जिसमें,विभिन्न फसलों, पशुधन, कच्चे घरों, बिजली के तार, पोल, ट्रांसफार्मर के नुकसान के साथ साथ क्षेत्र की समस्या को विस्तार से बताया ।
कटिहार के राजद के लोगप्रिय विधायक नीरज यादब ने क्षति पूर्ति एवं मुआवजे के लिये तत्काल संज्ञान जल्द से जल्द लेते की अपील की गई और कहा कि सीमांचल के क्षेत्रों मे तूफान ने भारी तबाही मचा रखी है । माननीय विधायक के सूचना पर जिलाधिकारी महोदया से 24 घंटे के अंदर इस संदर्भ में रिपोर्ट समर्पित करने की बात कही गई है|
साथ ही इस संबंध में सचिवालय के सभागार में आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव एवं पदाधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक भी किया गया साथ निकट भविष्य में बाढ़ की समस्या से कटिहार के लोग परेशान ना हो इसके लिये बाढ़ की तैयारियों पर भी चर्चा किया गया । बिहार सरकार मे विपक्ष मे रहने वाले राजद विधायक नीरज यादव को प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भरोसा दिलाया है जल्द से जल्द तूफान से पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाई जाएगी|
©www.katiharmirror.com
जहाँ इस तूफान ने गरीब के आशियाने को तिनके की तरह उड़ा ले गया और पीछे छोड़ गया सिर्फ और सिर्फ बर्वादी उसी बरारी विधान सभा के जनता के लिये सदा हक और हकूक के लिये लड़ने वाले लोकप्रिय विधायक नीरज कुमार यादव अपने पार्टी की बैठक को लेकर पटना मे कई दिनों से प्रवास किये हुये थे जब आंधी से कटिहार के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ बरारी की बर्बादी की सूचना मिलने पर अपने ब्यस्तम कार्यक्रम के बीच पटना में आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत से मिलाकर दिनांक 29 माई के रात्री आयी भीषण आँधी-तुफान से बरारी विधान सभा सहित पूरे कटिहार जिले में व्यापक पैमाने पर क्षति की जानकारी दी गयी । जिसमें,विभिन्न फसलों, पशुधन, कच्चे घरों, बिजली के तार, पोल, ट्रांसफार्मर के नुकसान के साथ साथ क्षेत्र की समस्या को विस्तार से बताया ।
कटिहार के राजद के लोगप्रिय विधायक नीरज यादब ने क्षति पूर्ति एवं मुआवजे के लिये तत्काल संज्ञान जल्द से जल्द लेते की अपील की गई और कहा कि सीमांचल के क्षेत्रों मे तूफान ने भारी तबाही मचा रखी है । माननीय विधायक के सूचना पर जिलाधिकारी महोदया से 24 घंटे के अंदर इस संदर्भ में रिपोर्ट समर्पित करने की बात कही गई है|
साथ ही इस संबंध में सचिवालय के सभागार में आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव एवं पदाधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक भी किया गया साथ निकट भविष्य में बाढ़ की समस्या से कटिहार के लोग परेशान ना हो इसके लिये बाढ़ की तैयारियों पर भी चर्चा किया गया । बिहार सरकार मे विपक्ष मे रहने वाले राजद विधायक नीरज यादव को प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भरोसा दिलाया है जल्द से जल्द तूफान से पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाई जाएगी|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें