कटिहार/नीरज झा :-- कटिहार के साथ साथ पूरे सीमाँचल क्षेत्रों में भीषण गर्मी का कहर ने लोगो को जीना मोहाल कर दिया| लेकिन देर शाम तेज आंधी के साथ बारिश और फिर ओलावृष्टि से लोगो को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया ।
100 ग्राम के करीब पत्थर गिरने जहाँ लोग अपनी जान बचाते भागने लगे वही सड़को पर खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट कर बिखर गये।
खबर लिखे जाने तक कोई भी जान माल का नुकसान की सूचना नही है|
©www.katiharmirror.com
100 ग्राम के करीब पत्थर गिरने जहाँ लोग अपनी जान बचाते भागने लगे वही सड़को पर खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट कर बिखर गये।
खबर लिखे जाने तक कोई भी जान माल का नुकसान की सूचना नही है|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें