कटिहार/नीरज झा ;---बारात मे नेपाल जाने के वाद जम कर शराब का लुप्त लेने के वाद पिंटू कुमार पाल कटिहार जब पहुँचा तो गंभीर रूप से बिमार हो गया जिसे कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज कराने के दौरान उसकी मौत हो गयी परिजन की माने तो मरने से पूर्व पिंटू कुमार पाल ने अपने पिताजी ओर भाई के सामने प्रकाश कुमार ठाकुर , दीपक पासवान पर शराब पिलाकर मारपीट करने की बात कहि इस मामले को लेकर लिखित शिकायत कटिहार नगर थाना मे दर्ज कराया है।
जानकर बताते है 17 मई 2019 को मौफर गंज गरेरी टोला वार्ड नंबर 36 के निवासी पिंटू कुमार पाल अपने ही परोस के रहने वाले संतोष कुमार के बारात नेपाल गया हुआ था 18 मई 2019 को वहां से वापस आकर अपने पिता उपेंद्र कुमार राज पाल और अपने भाई मिलन कुमार को बताया कि बारात में जाने के बाद प्रकाश ठाकुर एवं दीपक पासवान ने मुझे शराब पिलाकर मेरे साथ मारपीट की है जिससे कि पिंटू कुमार की हालत खराब हो गई पिंटू कुमार को 19 मई 2019 को कटिहार सदर अस्पताल में परिजनों द्वारा दिखाया गया डॉक्टर देखकर दवाई देकर उन्हें वापस घर भेज दिए |
लेकिन अचानक आज चोट लगे हुए जगह पर दर्द हुआ और अस्पताल ले जाते ले जाते पिंटू कुमार पाल की मृत्यु हो गई फिलहाल परिजनों के द्वारा प्रकाश ठाकुर एवं दीपक पासवान जो की वार्ड नंबर 36 मोहनगंज गरेरी टोला के रहने वाले हैं उन पर जान लेने के नियत से मारपीट का आरोप लगाकर कटिहार टाउन थाना में आवेदन दिया है । कटिहार सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है ।
©www.katiharmirror.com
जानकर बताते है 17 मई 2019 को मौफर गंज गरेरी टोला वार्ड नंबर 36 के निवासी पिंटू कुमार पाल अपने ही परोस के रहने वाले संतोष कुमार के बारात नेपाल गया हुआ था 18 मई 2019 को वहां से वापस आकर अपने पिता उपेंद्र कुमार राज पाल और अपने भाई मिलन कुमार को बताया कि बारात में जाने के बाद प्रकाश ठाकुर एवं दीपक पासवान ने मुझे शराब पिलाकर मेरे साथ मारपीट की है जिससे कि पिंटू कुमार की हालत खराब हो गई पिंटू कुमार को 19 मई 2019 को कटिहार सदर अस्पताल में परिजनों द्वारा दिखाया गया डॉक्टर देखकर दवाई देकर उन्हें वापस घर भेज दिए |
लेकिन अचानक आज चोट लगे हुए जगह पर दर्द हुआ और अस्पताल ले जाते ले जाते पिंटू कुमार पाल की मृत्यु हो गई फिलहाल परिजनों के द्वारा प्रकाश ठाकुर एवं दीपक पासवान जो की वार्ड नंबर 36 मोहनगंज गरेरी टोला के रहने वाले हैं उन पर जान लेने के नियत से मारपीट का आरोप लगाकर कटिहार टाउन थाना में आवेदन दिया है । कटिहार सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें