कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :-- बिहार के कटिहार में शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखा कर शराबी खुले आम हंगामा कर मारपीट तक करने से गुरेज नहीं करने लगे हैं हालिया मामला कटिहार जिले बरारी थाना के बरेटा पंचायत के नया टोला गांव की है जहाँ देर शाम शराब के नशे में धुत मोहम्मद जावेद आलम ने पीड़िता बिजली देवी के घर में घुसकर परिवार के लोगो के साथ मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता बिजली देवी ने लिखित आवेदन में आरोप लगाया है नशे में धुत मोहम्मद जावेद आलम घर में घुसकर बिजली देवी के साथ साथ ट्यूशन पढ़कर आ रही नाबालिक पुत्री साथ भी मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया । इतना से भी शराबी मोहम्मद जावेद का मन नही भरा तो घर मे रखा जला हुआ मोबिल लाकर जलाने का प्रयास तक किया गया । स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद पीड़िता बिजली देवी की घायल बहन को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज किया जा रहा है । वहीं सरपंच पति मो०बकरूद्वीन ने भी माना क्षेत्र में शराब खुलेआम बिकती है और शराबी पीकर हंगामा करते रहते हैं वहीं बरारी थाना अध्यक्ष
अमित कुमार ने कहा कि पीड़िता का आवेदन मिला है जांच का आश्वासन देकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें