कटिहार: नीरज झा: कटिहार रेल मंडल अपना 50 वर्ष पूरे होने पर आज से 31 मई तक स्वर्ण जयंती सप्ताह समारोह आयोजित कर रहा है | कटिहार स्टेशन पर आकर्षक सजावट की गयी है|कटिहार रेल मंडल की स्थापना वर्ष 1969 के बाद इकीसवीं सदी में कटिहार रेल ने भी कोयला और भांप इंजन से विद्युत इंजन तक का सफर बड़े ही खट्टे मीठे अनुभव के साथ पार किया है | कभी मीटर गेज से पटा कटिहार रेल मंडल ने अब ब्रॉडगेज युक्त रेल मंडल बनकर बुलंदियों पर मुहर लगे है | आधे दर्जन रेलरूट से निकलने वाला यह डिवीजन के मुख्य रेलखण्ड ...कटिहार जोगबनी.. कटिहार सहरसा.. कटिहार बारसोई.. कटिहार मालदह..कटिहार बरौनी और कटिहार मनिहारी ..सहित एनजेपी दार्जलिंग रेलखण्ड भी इस कटिहार रेलमंडल का हिस्सा है | कटिहार रेलमंडल ने कई खट्टे मीठे अनुभव के साथ अपने 50 वर्ष को पूरा किया है |..
स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आज कटिहार स्टेशन पर एक समारोह आयोजित कर इसका शुभारंभ हाजीपुर जोन के अपर महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ,मंडल रेल प्रबंधक सुमीत सरकार और जिला पदाधिकारी श्रीमति पूनम ने संयुक्त रूप से किया |इस अवसर पर रेलवे प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर स्टाल सजाकर ट्रेनों के आधुनिकीकरण पर भी प्रकाश डाला गया|. ताकि स्थानीय लोग और रेल यात्री भी कटिहार रेल का इतिहास और अब तक के हुए विकास कार्यों जान सके|स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर कटिहार रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक सुमीत सरकार ने कहा कि आधुनिकता के दौर में कटिहार स्टेशन भी बड़े अन्य बड़े स्टेशनों से पीछे नहीं है|कटिहार और एनजेपी स्टेशन पर कई अत्याधुनीक सेवाए यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही है..
समारोह के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि कटिहार रेल मंडल के साथ साथ यह कटिहार के लिये भी गौरव की बात है|कटिहार रेल मंडल के लिये आज का स्वर्णिम दिन है|
कटिहार रेल मंडल इस गोल्डन जुबली समारोह के अवसर पर रेल अधिकारी स्वच्छता के साथ साथ रेल यात्रियों को टिकट लेकर चलने की भी सलाह दे रहे हैं.|तथा इसको लेकर स्टाल के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं| वहीं इस अवसर पर अभियंत्रण विभाग, वाणिज्य विभाग परिचालन विभाग, संरक्षा एवं सुरक्षा विभाग के द्वारा भी ट्रेन तथा यात्री सुरक्षा को लेकर जागरूकता स्टॉल लगाए गए हैं |जहां रेल यात्रियों को उनकी सुविधा और उनके हक के विषय मे जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं|
©www.katiharmirror.com
स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आज कटिहार स्टेशन पर एक समारोह आयोजित कर इसका शुभारंभ हाजीपुर जोन के अपर महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ,मंडल रेल प्रबंधक सुमीत सरकार और जिला पदाधिकारी श्रीमति पूनम ने संयुक्त रूप से किया |इस अवसर पर रेलवे प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर स्टाल सजाकर ट्रेनों के आधुनिकीकरण पर भी प्रकाश डाला गया|. ताकि स्थानीय लोग और रेल यात्री भी कटिहार रेल का इतिहास और अब तक के हुए विकास कार्यों जान सके|स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर कटिहार रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक सुमीत सरकार ने कहा कि आधुनिकता के दौर में कटिहार स्टेशन भी बड़े अन्य बड़े स्टेशनों से पीछे नहीं है|कटिहार और एनजेपी स्टेशन पर कई अत्याधुनीक सेवाए यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही है..
समारोह के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि कटिहार रेल मंडल के साथ साथ यह कटिहार के लिये भी गौरव की बात है|कटिहार रेल मंडल के लिये आज का स्वर्णिम दिन है|
कटिहार रेल मंडल इस गोल्डन जुबली समारोह के अवसर पर रेल अधिकारी स्वच्छता के साथ साथ रेल यात्रियों को टिकट लेकर चलने की भी सलाह दे रहे हैं.|तथा इसको लेकर स्टाल के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं| वहीं इस अवसर पर अभियंत्रण विभाग, वाणिज्य विभाग परिचालन विभाग, संरक्षा एवं सुरक्षा विभाग के द्वारा भी ट्रेन तथा यात्री सुरक्षा को लेकर जागरूकता स्टॉल लगाए गए हैं |जहां रेल यात्रियों को उनकी सुविधा और उनके हक के विषय मे जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें