कटिहार/ बरारी/नरेश चौधरी- कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के बरण्डी नदी रेलवे पुल समीप 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
बरारी थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार रा एक अज्ञात लाश की सूचना मुझे स्थानीय लोगो से मिली घटनास्थल पर पहुँचने पर शव को प्रथम दृष्टया देखने से पता चलता है कि युवक किसी ट्रैन से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी होने से मौत हुई होगी थानाध्यक्ष ने बताया कि पहचान के लिये नजदीकी सभी थानों को सूचित किया गया है ।
युवक का पैर-हाथ व सिर में चोटे के निशान है पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
©www.katiharmirror.com
बरारी थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार रा एक अज्ञात लाश की सूचना मुझे स्थानीय लोगो से मिली घटनास्थल पर पहुँचने पर शव को प्रथम दृष्टया देखने से पता चलता है कि युवक किसी ट्रैन से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी होने से मौत हुई होगी थानाध्यक्ष ने बताया कि पहचान के लिये नजदीकी सभी थानों को सूचित किया गया है ।
युवक का पैर-हाथ व सिर में चोटे के निशान है पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें