कटिहार/नीरज झा :---कटिहार के मनसाही थाना के समीप नवगछिया से ट्रैक्टर से लौट रही बरात पार्टी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई इस घटना में 2 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है ।
मनसाही थाना की पुलिस ने सभी घायलों को कटिहार सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। घायलों में सूरज तांती एवं मानिक तांती है जो अहमदाबाद पहाड़पुर के रहने वाले हैं। बताते चलें कि बरात गाड़ी बंगाल के मालदह जिले के उत्तर मखुरिया निवासी रूपलाल मंडक की शादी से नौगछिया से लौट रही थी इस ट्रैकर फोर्स गाड़ी में 10 बाराती बैठे हुए थे जो सभी बैंड पार्टी वाले थे।
घटना के दौरान उक्त गाड़ी बिजली के पोल से टकरा कर एक पेड़ में अटक गई जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गय गया । इस घटना में दो लोग तो गंभीर रूप से घायल हो गए साथ ही कई लोगो को हल्की-फुल्की चोट आई हसि इस घटना में गाड़ी में फसे लोगों निकलने में जदयू नेता महेश मंडल, सरपंच जितेंद्र पासवान , सेवरा, मो जरीफ सहित स्थानिय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं घटना के बाद से ड्राइवर-खलासी फरार बताये जाते हैं।
©www.katiharmirror.com
मनसाही थाना की पुलिस ने सभी घायलों को कटिहार सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। घायलों में सूरज तांती एवं मानिक तांती है जो अहमदाबाद पहाड़पुर के रहने वाले हैं। बताते चलें कि बरात गाड़ी बंगाल के मालदह जिले के उत्तर मखुरिया निवासी रूपलाल मंडक की शादी से नौगछिया से लौट रही थी इस ट्रैकर फोर्स गाड़ी में 10 बाराती बैठे हुए थे जो सभी बैंड पार्टी वाले थे।
घटना के दौरान उक्त गाड़ी बिजली के पोल से टकरा कर एक पेड़ में अटक गई जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गय गया । इस घटना में दो लोग तो गंभीर रूप से घायल हो गए साथ ही कई लोगो को हल्की-फुल्की चोट आई हसि इस घटना में गाड़ी में फसे लोगों निकलने में जदयू नेता महेश मंडल, सरपंच जितेंद्र पासवान , सेवरा, मो जरीफ सहित स्थानिय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं घटना के बाद से ड्राइवर-खलासी फरार बताये जाते हैं।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें