कटिहार/बलरामपुर/जगरनाथ कुमार:---कटिहार के बलरामपुर प्रखंड के लूतीपुर पंचायत के वॉर्ड 9,10 के लोग पूरी तरह से वोट का बहिष्कार कर दिया यहा के गांव सिरपॉटोल, सहषारा अदी कई गांव है जो रोड के लिए वर्षो से मरहूम है ग्रामीण का कहना है कि यहा एक तो एक भी रोड नहीं है फिर बगल में सुधानी नदी का कटाव, मतलब दोनों तरफ मुसीबत का पहाड़ है|
पुलिस प्रशासन ने काफी समझाया बुझाने का प्रयास किया मगर किसी की सुनने को तैयार नही थे ग्रामीण । जिला प्रशासन के सूचना पर एसडीपीओ और एसडीओ भी मनाने पहुँचे ग्रमीणों को मगर किसी तरह से कोई भी मतदाता वोट देने को तैयार नहीं बता दें कि इस 64 नंबर बूथ मे करीब 12 सौ मतदाता है और जातिगत के अधार पर देखे तो सभी जाति के मतदाता मुस्लिम, राजवंशी, यादव,अनुसूचित जाति के लोग इन सब गांव मे रहते हैं जहाँ विकाश के नाम पर लोगो ने वोट का वहिष्कार कर दिया है|
©www.katiharmirror.com
पुलिस प्रशासन ने काफी समझाया बुझाने का प्रयास किया मगर किसी की सुनने को तैयार नही थे ग्रामीण । जिला प्रशासन के सूचना पर एसडीपीओ और एसडीओ भी मनाने पहुँचे ग्रमीणों को मगर किसी तरह से कोई भी मतदाता वोट देने को तैयार नहीं बता दें कि इस 64 नंबर बूथ मे करीब 12 सौ मतदाता है और जातिगत के अधार पर देखे तो सभी जाति के मतदाता मुस्लिम, राजवंशी, यादव,अनुसूचित जाति के लोग इन सब गांव मे रहते हैं जहाँ विकाश के नाम पर लोगो ने वोट का वहिष्कार कर दिया है|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें