कटिहार/ ब्यूरो रिपोर्ट ;--- रामनवमी के शुभ अवसर पर आयोजित शोभायात्रा में आजमनगर प्रखंड क्षेत्र से करीब 25 हजार से अधिक की तादाद में महिला, बूढ़े, बच्चे, नौजवान,श्रद्धालु भक्तजन शोभायात्रा में शामिल रहे वहीं अंजनी कुमार दास, सुमन भगत आदि सहित हजारों की हजार की संख्या में बजरंग दल के सदस्य राहुल केसरी, निखिल भगत ,अभिषेक भगत ,राजू मंडल ,सोनू राय, राजा सिन्हा ,सोनू भगत ,छोटे भगत, दमु मंडल,आदि एवं शोभायात्रा के सदस्यों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए आजमनगर थाना मैदान से रूट चार्ट के अनुसार पैदल चलते रहे यह पैदल शोभायात्रा लगभग 6 किलोमीटर की थी |
जबकि प्रशासनिक महकमे से थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक, फुरकान अहमद खान, अपने दल बल के साथ शोभायात्रा संग कदम से कदम मिलाकर रूट चार्ट के अनुरूप थाना मैदान से केशरी चौक,प्रभाष चौक, गुदड़ी बाजार, दारोगा बागीचा, तहसीलदार टोला,पाल टोला होते हुए शनिचरी हॉट में महाआरती संपन्न कराने के बाद शोभायात्रा का समापन कर दिया गया |
इस दौरान शोभा यात्रा के भक्त जनों के लिए महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया था वही चौक-चौराहों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था किया गया था शोभायात्रा में राम जी की सवारी संग प्रभु श्रीराम का रथ सीता मैया के साथ हनुमान जी लक्ष्मण जी की झांकियां निकाली गई जो काफी दार्शनिक था वही शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भगत, ने कहा आने वाले हर साल में हम सभी राम भक्त शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शोभा यात्रा निकालेंगे तथा सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण शोभायात्रा आजमनगर में गंगा यमुना तहजीब को देखते हुए शांतिपूर्ण माहौल में शोभायात्रा के कमेटी के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही एवं संपन्न कराया गया |
इस अवसर पर, रामजी प्रसाद केसरी , गुड्डू भगत उर्फ बाबा,मुखिया भारत राय, आदि सहित सैकड़ों की तादाद मे गणमान्य लोग उपस्थित रहे
©www.katiharmirror.com
जबकि प्रशासनिक महकमे से थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक, फुरकान अहमद खान, अपने दल बल के साथ शोभायात्रा संग कदम से कदम मिलाकर रूट चार्ट के अनुरूप थाना मैदान से केशरी चौक,प्रभाष चौक, गुदड़ी बाजार, दारोगा बागीचा, तहसीलदार टोला,पाल टोला होते हुए शनिचरी हॉट में महाआरती संपन्न कराने के बाद शोभायात्रा का समापन कर दिया गया |
इस दौरान शोभा यात्रा के भक्त जनों के लिए महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया था वही चौक-चौराहों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था किया गया था शोभायात्रा में राम जी की सवारी संग प्रभु श्रीराम का रथ सीता मैया के साथ हनुमान जी लक्ष्मण जी की झांकियां निकाली गई जो काफी दार्शनिक था वही शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भगत, ने कहा आने वाले हर साल में हम सभी राम भक्त शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शोभा यात्रा निकालेंगे तथा सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण शोभायात्रा आजमनगर में गंगा यमुना तहजीब को देखते हुए शांतिपूर्ण माहौल में शोभायात्रा के कमेटी के सभी सदस्यों की अहम भूमिका रही एवं संपन्न कराया गया |
इस अवसर पर, रामजी प्रसाद केसरी , गुड्डू भगत उर्फ बाबा,मुखिया भारत राय, आदि सहित सैकड़ों की तादाद मे गणमान्य लोग उपस्थित रहे
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें