कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :---कटिहार के बरारी थाना के जगदीशपुर पंचायत में दिनेश राम के आलू के गोदाम में आग लगने से लाखों का आलू जलकर बर्बाद हो गया ।
बताया जाता है कि शबए बारात पर्व के दौरान बच्चे पटाखे फोड़ने लगे उसी दौरान मकई का बकरा सूखा रहने के कारण (मक्के का सूखा पेड़) पटाखे का चिंगारी से आग लग गयी और देखते ही देखते आलू के गोदाम रखे लगभग 8 लाख रुपये का आलू खराब हो गया ।
जले आलू को कोई खरीददार नही होने से अब वो किसी काम में नहीं लाया जा रहा है जिससे व्यवसाई दाने दाने को मोहताज हो गया है । आग इतनी भयानक थी कि बगल के घरो को भी आग ने अपने लपटे में ले लिया । चार दिन वाद बेटी की तिलक करने को घर मे रखे ₹35000 रुपया जल कर राख हो गया ।
©www.katiharmirror.com
बताया जाता है कि शबए बारात पर्व के दौरान बच्चे पटाखे फोड़ने लगे उसी दौरान मकई का बकरा सूखा रहने के कारण (मक्के का सूखा पेड़) पटाखे का चिंगारी से आग लग गयी और देखते ही देखते आलू के गोदाम रखे लगभग 8 लाख रुपये का आलू खराब हो गया ।
जले आलू को कोई खरीददार नही होने से अब वो किसी काम में नहीं लाया जा रहा है जिससे व्यवसाई दाने दाने को मोहताज हो गया है । आग इतनी भयानक थी कि बगल के घरो को भी आग ने अपने लपटे में ले लिया । चार दिन वाद बेटी की तिलक करने को घर मे रखे ₹35000 रुपया जल कर राख हो गया ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें