कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :---कटिहार के बरारी-प्रखण्ड क्षेत्र में अचानक आई आंधी तूफान और बज्रपात से तीन लोगों की मौत तथा आठ लोगो के घायल होने की सूचना मिलते ही अफरा तफरी मच गयी ।
जानकारी के अनुसार शम्भू चौधरी 36 पिता स्व० दीनदयाल चौधरी साकिन ठूठी बलवा पंचायत पूर्वी बारीनगर, हरेन्द्रर उर्फ भूलन यादव 25 वर्ष पिता बैजनाथ यादव सीज टोला पंचायत गुरुमेला ,रघुनाथ मुनि 45 पिता स्व अधिकलाल मुनि को बज्रपात में मौत हो गयी ।
इस घटना में आठ लोग घायल भी हो गया है जिनमे चंदन कुमार चौधरी 30 पिता स्व सीताराम चौधरी ,असर्फी महतों 35 स्व छोटेलाल महतों, बबलू महतो 17 पिता असर्फी महतों, राकेश चौधरी 30 पिता राजेश चौधरी, सियाराम चौधरी 35 पिता स्व भगतलाल चौधरी का इलाज बरारी प्रथमिक स्वस्थ केंद्र में चल रहा है, जहाँ स्थिति नाजुक बनी हुई है । बता दें कि सभी मजदूर छोटे-मोटे किसान है जो अपने खेतों में लगी तरबूज,परवल,गेंहू की फसल में काम कर रहे थे। अचानक करीब शाम तीन बजे तेज बारिश होने से सभी पास के ही खेत मे बने झोपड़ी में चले गए, जहाँ की अचानक बज्रपात होने से जौनिया दियरा में आठ मजदूर घायल हो गया वही दो की मौत मौके पर हो गई । वही रौनिया पंचायत में मक्के की खेत मे रखवाली कर रहे रघुनाथ मुनि बारिश आने पर पास के ही आम के बगीचे में बारिश से बचने गया, जहाँ बज्रपात गिरने से उसकी भी मौत मौके पर हो गई । सभी घायल को स्थानीय रेफरल अस्पताल बरारी लाया गया, डॉक्टर रामकृष्ण एवं कर्मी विनोद राम ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है, वही आठ घायल में से प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पांच घायल को कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
मौके पर अंचल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार थाना अध्यक्ष अमित कुमार पहुँच कर जाँच में जुटे है।अंचल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बज्रपात से हुए तीनो मृतक को नियमानुसार चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
©www.katiharmirror.com
जानकारी के अनुसार शम्भू चौधरी 36 पिता स्व० दीनदयाल चौधरी साकिन ठूठी बलवा पंचायत पूर्वी बारीनगर, हरेन्द्रर उर्फ भूलन यादव 25 वर्ष पिता बैजनाथ यादव सीज टोला पंचायत गुरुमेला ,रघुनाथ मुनि 45 पिता स्व अधिकलाल मुनि को बज्रपात में मौत हो गयी ।
इस घटना में आठ लोग घायल भी हो गया है जिनमे चंदन कुमार चौधरी 30 पिता स्व सीताराम चौधरी ,असर्फी महतों 35 स्व छोटेलाल महतों, बबलू महतो 17 पिता असर्फी महतों, राकेश चौधरी 30 पिता राजेश चौधरी, सियाराम चौधरी 35 पिता स्व भगतलाल चौधरी का इलाज बरारी प्रथमिक स्वस्थ केंद्र में चल रहा है, जहाँ स्थिति नाजुक बनी हुई है । बता दें कि सभी मजदूर छोटे-मोटे किसान है जो अपने खेतों में लगी तरबूज,परवल,गेंहू की फसल में काम कर रहे थे। अचानक करीब शाम तीन बजे तेज बारिश होने से सभी पास के ही खेत मे बने झोपड़ी में चले गए, जहाँ की अचानक बज्रपात होने से जौनिया दियरा में आठ मजदूर घायल हो गया वही दो की मौत मौके पर हो गई । वही रौनिया पंचायत में मक्के की खेत मे रखवाली कर रहे रघुनाथ मुनि बारिश आने पर पास के ही आम के बगीचे में बारिश से बचने गया, जहाँ बज्रपात गिरने से उसकी भी मौत मौके पर हो गई । सभी घायल को स्थानीय रेफरल अस्पताल बरारी लाया गया, डॉक्टर रामकृष्ण एवं कर्मी विनोद राम ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है, वही आठ घायल में से प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पांच घायल को कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
मौके पर अंचल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार थाना अध्यक्ष अमित कुमार पहुँच कर जाँच में जुटे है।अंचल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बज्रपात से हुए तीनो मृतक को नियमानुसार चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें