17 अप्रैल को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गरभेली के निवासी मो बाबर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी| हत्या के सात दिन बीत जाने के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगो में आक्रोश है | स्थानीय शहीद चौक पर कैंडल जला कर मृत बाबर को श्रधांजलि भी दी गयी और दोषियों पर शीघ्र कारवाही की मांग की गयी|
प्राप्त जानकारी के अनुसार16 अप्रैल को चक्रवाती तूफान के कारण कटिहार में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी. बिजली विभाग के एक मिस्त्री सहित 4 अन्य प्राइवेट पार्ट टाइम मिस्त्री भी बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए काम कर रहे थे.|अचानक तेज़ रफ़्तार से एक टेम्पो (ऑटोरिक्शा) वहाँ से गुजरा जिसकी चपेट में सरकारी बिजली मिस्त्री आ गए और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया.| इसे देख बाबर खान सहित उनके साथियों अब्दुल खालिक, सिरोज (गढ़भेली)मो. जावेद, मो. मुबारक (धुसमर) ने उस ऑटो रिक्शा का पीछा किया.|
अपने गाँव के पास पहुँचते ही उक्त ऑटो रिक्शा चालक ने लोगो कर इक्कठा कर इन लोगो की पिटाई कर दी |जिसमें जख्मी होने की वजह से बाबर की मृत्यु अस्पताल में हो गयी|
पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई सख्त कदम नहीं उठाया है | हालाँकि कुछ लोगो ने इसको सांप्रदायिक रंग देने की नाकाम कोशिश भी की है |
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें