कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :--/ कटिहार के बरारी प्रखंड मे काढ़ागोला मे अवस्थित एक निजी विद्यालय के 7 वीं स्थापना दिवस के मौके पर स्कूल प्रांगन मे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आदर्श आचार सहिता लागू होने से अधिकाती या राज नेता गायब रहने के कारण स्कूल के निदेशक के हाथों ही दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया ।
सीबीएससी पाठयक्रम पर आधारित यह विद्यालय कम समय मे क्षेत्र मे अपना कीर्तिमान स्थापित कर चुका है इस मौके पर स्कूल के नन्हे मुन्हे छात्र छात्राओ द्वारा एक के बाद नृत्य, गीत, संगीत की अदभुत प्रस्तुति की गई साथ ही पुलवामा हमले मे देश के सैनिको की शहीद और बदले मे आंतकियो के खिलाफ सख्ती कारवाई की गयी इसकी झांकी प्रस्तुत किया गया जिसपर दर्शक भाव विभोर हो गये । बच्चो के अभिभावको ने इस प्रयाश के लिए स्कूल प्रशासन सहित बच्चो का हौसला ऑफजाई किया और भारत माता की जय के नारे लगाये
©www.katiharmirror.com
सीबीएससी पाठयक्रम पर आधारित यह विद्यालय कम समय मे क्षेत्र मे अपना कीर्तिमान स्थापित कर चुका है इस मौके पर स्कूल के नन्हे मुन्हे छात्र छात्राओ द्वारा एक के बाद नृत्य, गीत, संगीत की अदभुत प्रस्तुति की गई साथ ही पुलवामा हमले मे देश के सैनिको की शहीद और बदले मे आंतकियो के खिलाफ सख्ती कारवाई की गयी इसकी झांकी प्रस्तुत किया गया जिसपर दर्शक भाव विभोर हो गये । बच्चो के अभिभावको ने इस प्रयाश के लिए स्कूल प्रशासन सहित बच्चो का हौसला ऑफजाई किया और भारत माता की जय के नारे लगाये
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें