कटिहार/फलका /नीरज झा :--कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के महेशपुर चौक के पास बीती रात आग लगने से सात दुकान जलकर खाक हो गया । आग लगने की वजह का खुलासा अब तक नही हो पाया है हालांकि ग्रामीणों की माने तो दुकान के भीतर रखे हुए जलते दीपक से ही आग फैली और देखते देखते सात दुकान इसकी जद में आ गया ।
इस आगलगी में लगभग 20 लाख की संपत्ति के नुकसान की बात बताई जा रही है,वही आगलगी से अफरा तफरी का माहौल हो गया, ग्रामीणों और दमकल की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।
©www.katiharmirror.com
इस आगलगी में लगभग 20 लाख की संपत्ति के नुकसान की बात बताई जा रही है,वही आगलगी से अफरा तफरी का माहौल हो गया, ग्रामीणों और दमकल की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें