कटिहार/बरारी/नरेश चैधरी :---बरारी प्रखंड के जागेश्वर उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए के प्रत्याशी डा.दुलालचन्द गौस्वामी के पक्ष में चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने कहा की बिहार में केन्द्र सरकार ने बिहार को आगे बढ़ाने हेतू विकास कराने के लिए पच्चास हजार करौड़ रुपया दिया है।
उन्होंने कहा की बिहार का एक भी गांव ऐसा नही बचा है जहां की मैंने जर्जर एवं कच्ची सड़क को पक्की कराने का काम किया हुँIउन्होंने कहा की मैंने बिहार में महिलाओं को 50% प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया हुँ महिलाओं के सशक्ति बनाने के लिए पढ़ने वाली लड़कियों को साईकिल योजना अभियान चलाकर मुफ्त में साईकिल देने का काम किया हुँ ।नीतीश कुमार ने कहा कि 35 प्रतिशत महिलाओं को सरकारी नौकरी में भागीदारी देने का काम किया हुँ ।
©www.katiharmirror.com
उन्होंने कहा की बिहार का एक भी गांव ऐसा नही बचा है जहां की मैंने जर्जर एवं कच्ची सड़क को पक्की कराने का काम किया हुँIउन्होंने कहा की मैंने बिहार में महिलाओं को 50% प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया हुँ महिलाओं के सशक्ति बनाने के लिए पढ़ने वाली लड़कियों को साईकिल योजना अभियान चलाकर मुफ्त में साईकिल देने का काम किया हुँ ।नीतीश कुमार ने कहा कि 35 प्रतिशत महिलाओं को सरकारी नौकरी में भागीदारी देने का काम किया हुँ ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें