कटिहार/बलरामपुर/जगरनाथ कुमार:--- कटिहार के बलरामपुर मे सामाजिक आर्थिक तथा शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े राजवंशी समाज ने लोकसभा चुनाव से पहले एक बैठक कर फैसला लिया कि अपना मत उसी राजनीतिक दल को देगे जो उनकी दशा सुधारने में ठोस पहल करें |अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजबंशी कल्याण परिषद एवं राजबंशी (सुरजापुरी ) भाषा सेवा परिषद द्वारा विश्वदिधी में बैठक आहूत की गयी। जिसमें राजवंशी समाज के लोगों ने समाज के मुख्यधारा में शामिल होने पर विचार-विमर्श किया तथा अपनी पांच सूत्री मांगों पर चर्चा की।
उन्होंने अपनी माँग मे बिहार के राजवंशी को अन्य राज्यों के राजबंशीयो की तरह अनुसूचित जनजाति का आरक्षण मिले। राजबंशी बहुल विधानसभा क्षेत्र में राजबंशी समर्पित पार्टी का टिकट राजबंशी समुदायक नेतृत्व करने वाले को टिकट दिया जाए । राजबंशी भाषा का विकास के साथ मन्यता मिले ।राजबंशी कला एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए राजवंशी कला संस्कृति अकादमी बोर्ड की स्वीकृति मिले ।तथा राजवंशी इतिहास एवं पात्र को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल करना जैसे विभिन्य मांगों को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया साथ ही जिस राजनीतिक पार्टी द्वारा अपने मेनिफेस्टो में राजवंशी कल्याण परिषद एवं राजवंशी सुरजापुरी भाषा परिषद की मांगों को शामिल किया जाएगा उसी पार्टी को समर्थन करने का संकेत खुल कर दिया है।
इस बैठक में जगन्नाथ दास,प्रणव कुमार दास ,जयप्रकाश कुमार दास ,बैद्यनाथ दास ,कुमोद कुमार दास ,आदेश कुमार दास ,अरुण कुमार दास , मुकुंद कुमार उमेश चंद्र दास, मिथिलेश कुमार दास, ईश्वर चंद्र दास, शंकर कुमार दास, सुभाष चंद्र दास ,नव किशोर दास सहित सैकड़ों संख्या में राजबंशी समाज के लोग शामिल थे।
©www.katiharmirror.com
उन्होंने अपनी माँग मे बिहार के राजवंशी को अन्य राज्यों के राजबंशीयो की तरह अनुसूचित जनजाति का आरक्षण मिले। राजबंशी बहुल विधानसभा क्षेत्र में राजबंशी समर्पित पार्टी का टिकट राजबंशी समुदायक नेतृत्व करने वाले को टिकट दिया जाए । राजबंशी भाषा का विकास के साथ मन्यता मिले ।राजबंशी कला एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए राजवंशी कला संस्कृति अकादमी बोर्ड की स्वीकृति मिले ।तथा राजवंशी इतिहास एवं पात्र को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल करना जैसे विभिन्य मांगों को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया साथ ही जिस राजनीतिक पार्टी द्वारा अपने मेनिफेस्टो में राजवंशी कल्याण परिषद एवं राजवंशी सुरजापुरी भाषा परिषद की मांगों को शामिल किया जाएगा उसी पार्टी को समर्थन करने का संकेत खुल कर दिया है।
इस बैठक में जगन्नाथ दास,प्रणव कुमार दास ,जयप्रकाश कुमार दास ,बैद्यनाथ दास ,कुमोद कुमार दास ,आदेश कुमार दास ,अरुण कुमार दास , मुकुंद कुमार उमेश चंद्र दास, मिथिलेश कुमार दास, ईश्वर चंद्र दास, शंकर कुमार दास, सुभाष चंद्र दास ,नव किशोर दास सहित सैकड़ों संख्या में राजबंशी समाज के लोग शामिल थे।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें