कटिहार/नीरज झा :-- कटिहार लोकसभा निर्वाचन छेत्र के हसनगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय पोखरिया के 37 नंबर बूथ पर युवा और महिलावो के साथ साथ बुजुर्ग मतदाताओं की भीड़ देखी गयी । यहाँ के युवाओं ने एक अच्छी पहल शुरू की है बुजुर्ग या बिमार मतदाताओ को मतदान केंद्र तक लाकर मतदान करने का बीड़ा उठाया है ।
इसी सोच को अमलीजामा पहनाने को लेकर पोखरिया के काली गंज गाँव के 65 वर्षीय बिमार ब्यक्ति जिन्हें डॉक्टर ने स्लाइन लगा था उन बीमार मतदाता को सुदूर ग्रमीण क्षेत्रों में स्ट्रेचर की सुविधा नहीं होने के वावजूद घर में प्रयोग होने वाले खटिया पर लेटाकर मतदान केंद्र तक लाया गया जहां बीमार महिला सलाइन खोल कर गोद मे उठा कर मतदान कराया गया । ऐसे जुझारू समाजसेवी पूरण महतो ने बताया कि कई दिनों से बीमार चल रही थी और आज देश का महापर्व है कोई भी मतदाता छूटे नहीं इसलिए मतदान कराने लेकर जा रहे हैं। जहां निर्वाचन आयोग के स्लोगन पहले मतदान फिर जलपान इस सोच को सही तरह से अमल करने वाले युवा वाकई काबिले तारीफ योग्य है
©www.katiharmirror.com
इसी सोच को अमलीजामा पहनाने को लेकर पोखरिया के काली गंज गाँव के 65 वर्षीय बिमार ब्यक्ति जिन्हें डॉक्टर ने स्लाइन लगा था उन बीमार मतदाता को सुदूर ग्रमीण क्षेत्रों में स्ट्रेचर की सुविधा नहीं होने के वावजूद घर में प्रयोग होने वाले खटिया पर लेटाकर मतदान केंद्र तक लाया गया जहां बीमार महिला सलाइन खोल कर गोद मे उठा कर मतदान कराया गया । ऐसे जुझारू समाजसेवी पूरण महतो ने बताया कि कई दिनों से बीमार चल रही थी और आज देश का महापर्व है कोई भी मतदाता छूटे नहीं इसलिए मतदान कराने लेकर जा रहे हैं। जहां निर्वाचन आयोग के स्लोगन पहले मतदान फिर जलपान इस सोच को सही तरह से अमल करने वाले युवा वाकई काबिले तारीफ योग्य है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें