कटिहार/नीरज झा :--बीजेपी के पूर्व विधायक के निधन पर उनके पैतृक आवास पर पहुंचे डिप्टी सीएम सुशील मोदी सहित कई मंत्री पहुँच कर श्रधांजलि दिया |डिप्टी सीएम सुशील मोदी अररिया चुनावी दौरे पर जाने के क्रम में कटिहार पहुंचे थे |
कोढ़ा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक महेश पासवान के निधन पर पासवान के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ा कर श्रधांजलि दी|साथ सरकार के कई विभाग के मंत्री भी थे |
केंसर से पीड़ित स्वर्गीय पासवान ने पटना के igims में कल आखिरी सांस ली थी |पासवान वर्ष 1995 और 2000 में दो बार विधायक रह चुके हैं|
उप मुख्यमंत्री ने कहा चुनाव के समय ऐसे उभरते भाजपा नेता के असमायिक निधन होने से भाजपा परिवार को भरी क्षति हुई है |
उन्होंने आगे कहा कि हम सब लोग काफी दुखी हैं.. पार्टी का एक वरिष्ठ नेता महेश पासवान का निधन हो गया.. दो दिन पहले मैं मिलने igms गया था उस समय हीमोग्लोबिन करीब साढ़े चार पर पहुंच गया था.. और डॉक्टर ने कहा जो कैंसर है वो पेट के निचले हिस्से तक पहुंच गया है.. ये मुझे उम्मीद थी कि कम से कम साल दो साल तक जीवित रहेगा.. लेकिन बहुत दुखद है..तीन जवान लड़के हैं और इतने कम उम्र में महेश पासवान जैसा नेता हमलोगों के बीच से चला गया है.. पूरा भाजपा nda परिवार दुखी है.. कटिहार और क्षेत्र के लोग बहुत दुखी हैं.. एक उभरता हुआ नौजवान था.. इससे बिहार को बहुत बड़ी उम्मीद थी.. सबलोग बहुत दुखी हैं.. चुनाव के मौके पर हमलोगों के बीच से चला गया.. मैं अपनी ओर से पार्टी की ओर से उनको विन्रम श्रधांजलि अर्पित करता हूँ.
©www.katiharmirror.com
कोढ़ा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक महेश पासवान के निधन पर पासवान के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ा कर श्रधांजलि दी|साथ सरकार के कई विभाग के मंत्री भी थे |
केंसर से पीड़ित स्वर्गीय पासवान ने पटना के igims में कल आखिरी सांस ली थी |पासवान वर्ष 1995 और 2000 में दो बार विधायक रह चुके हैं|
उप मुख्यमंत्री ने कहा चुनाव के समय ऐसे उभरते भाजपा नेता के असमायिक निधन होने से भाजपा परिवार को भरी क्षति हुई है |
उन्होंने आगे कहा कि हम सब लोग काफी दुखी हैं.. पार्टी का एक वरिष्ठ नेता महेश पासवान का निधन हो गया.. दो दिन पहले मैं मिलने igms गया था उस समय हीमोग्लोबिन करीब साढ़े चार पर पहुंच गया था.. और डॉक्टर ने कहा जो कैंसर है वो पेट के निचले हिस्से तक पहुंच गया है.. ये मुझे उम्मीद थी कि कम से कम साल दो साल तक जीवित रहेगा.. लेकिन बहुत दुखद है..तीन जवान लड़के हैं और इतने कम उम्र में महेश पासवान जैसा नेता हमलोगों के बीच से चला गया है.. पूरा भाजपा nda परिवार दुखी है.. कटिहार और क्षेत्र के लोग बहुत दुखी हैं.. एक उभरता हुआ नौजवान था.. इससे बिहार को बहुत बड़ी उम्मीद थी.. सबलोग बहुत दुखी हैं.. चुनाव के मौके पर हमलोगों के बीच से चला गया.. मैं अपनी ओर से पार्टी की ओर से उनको विन्रम श्रधांजलि अर्पित करता हूँ.
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें