कटिहार/कदवा/नीरज झा :---कदवा प्रखंड के सोनैली कटिहार चौक के समीप गोदाम पर ऊपर 11000 के तार टूट के गिर जाने से गोदाम मे रखी लाखो रुपये की पटसन आग लग जाने से जल कर राख हो गया ।
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणो ने बताया कि सुबह 5:00 बजे के करीब बारिश और आंधी के कारण बिजली की पोल पर पुराना तार होने के कारण आंधी में टूट कर पटसन से भरे गोदान के ऊपर गिर गयी जिससे आग लग जाने गोदान में रखें पटसन जलकर राख हो गया तेज आंधी होने के कारण आग बिकराल रूप धारण कर लिया ।
स्थानीय लोगो ने बताया कि यह गुदाम जमुना फलावर मिल के मालिक प्रदीप अग्रवाल का है जो साहेबगंज का रहने वाले हे इस गोदाम को किराए पर रमेश बेरिया और बिनोद डोकानिया को दिया गया था इनके साथ साथ अन्य लोगों का भी पाट रखा हुआ था जो जल कर खाक हो गया । इस भीषण अग्निकांड मे करोड़ो की संपत्ति का नुकसान हुआ है। कदवा पुलिस सुबह से ही दमकल कर्मी को लेकर आग बुझाने मे लगाई हुई थी चार गाड़िया दमकल तथा सेकड़ो ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया
©www.katiharmirror.com
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणो ने बताया कि सुबह 5:00 बजे के करीब बारिश और आंधी के कारण बिजली की पोल पर पुराना तार होने के कारण आंधी में टूट कर पटसन से भरे गोदान के ऊपर गिर गयी जिससे आग लग जाने गोदान में रखें पटसन जलकर राख हो गया तेज आंधी होने के कारण आग बिकराल रूप धारण कर लिया ।
स्थानीय लोगो ने बताया कि यह गुदाम जमुना फलावर मिल के मालिक प्रदीप अग्रवाल का है जो साहेबगंज का रहने वाले हे इस गोदाम को किराए पर रमेश बेरिया और बिनोद डोकानिया को दिया गया था इनके साथ साथ अन्य लोगों का भी पाट रखा हुआ था जो जल कर खाक हो गया । इस भीषण अग्निकांड मे करोड़ो की संपत्ति का नुकसान हुआ है। कदवा पुलिस सुबह से ही दमकल कर्मी को लेकर आग बुझाने मे लगाई हुई थी चार गाड़िया दमकल तथा सेकड़ो ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें