कटिहार/बलरामपुर/जगरनाथ कुमार;---कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड के कई पंचायतो में बिजली नहीं रहने से ग्रामीण परेशान हैं| लगातार पिछले 7,8 दिन से बिजली की आँख मिचौली बनी हुई है 24 घंटे मे 1 घंटा के लिये आता है और गायब रहता है इसी को लेकर ग्रामीण काफी अक्रोशित है ।
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह से बिजली कटौती से हमारे खेती पर पूरा असर पड़ता है, खेती के साथ साथ समान्य जीवन पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है, लोग गर्मी से बचने के लिए पंखा के हवा के महरूम हो गया है। समाजसेवी जगन्नाथ दास ने कहा की बिजली ही नहीं तो पंखा कैसे चलाए, अभी धान का खेती के लिए काफी पानी की जरूरत होती है मगर पानी देने साधन नहीं है, क्योंकि जब से मोटर लगाए गए हैं तब से पम्पसेट भी नहीं है और मोटर एकमात्र साधन है पानी देने का|
अब सभी ग्रामीणों का कहना है कि कि जो वादा किया था कि 18 घंटे बिजली रहेगी मगर सब झूठा साबित हो रही है, यहा 2 घंटा भी नहीं रह रही है, सभी ग्रामीणों ने बिजली बिभाग से अनुरोध किया है कि बिजली व्यवस्था की सुधार की जाए, नहीं तो पूरा का पूरा फसल खराब हो रहा है ।
©www.katiharmirror.com
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह से बिजली कटौती से हमारे खेती पर पूरा असर पड़ता है, खेती के साथ साथ समान्य जीवन पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है, लोग गर्मी से बचने के लिए पंखा के हवा के महरूम हो गया है। समाजसेवी जगन्नाथ दास ने कहा की बिजली ही नहीं तो पंखा कैसे चलाए, अभी धान का खेती के लिए काफी पानी की जरूरत होती है मगर पानी देने साधन नहीं है, क्योंकि जब से मोटर लगाए गए हैं तब से पम्पसेट भी नहीं है और मोटर एकमात्र साधन है पानी देने का|
अब सभी ग्रामीणों का कहना है कि कि जो वादा किया था कि 18 घंटे बिजली रहेगी मगर सब झूठा साबित हो रही है, यहा 2 घंटा भी नहीं रह रही है, सभी ग्रामीणों ने बिजली बिभाग से अनुरोध किया है कि बिजली व्यवस्था की सुधार की जाए, नहीं तो पूरा का पूरा फसल खराब हो रहा है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें