कटिहार/कदवा/जितेंद्र कुमार :--- कटिहार जिले के कदवा प्रखंड में आज कुम्हरी के ऐतिहासिक मैदान में 1:08 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर से चुनावी दौरा किया । मुख्यमंत्री लोक कला चेतना मंच से एक विशाल जनसभा को संबोधित किया |
उन्होंने कहा कि कटिहार जिला के एनडीए के प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी है इनके लिए आज आपके बीच आया हूं और मजदूरी के रूप में तीर के निशान पर बटन दबाकर हमें विजयी बनावे हम काम करने वाले लोग हैं हम काम करने में विश्वास रखते हैं हम लोगों ने गांव-गांव तक घर घर तक बिजली पहुंचाया है पक्की सड़कें बनवाई है बिहार के व्यक्तियों के लिए महिलाओं एवं बच्चों के लिए कई योजनाएं हम ने लाई है जिनमें की शराबबंदी दहेज बंदी बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए हमने जो कदम बढ़ाया इनके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा आज गांव गांव की लड़कियां साइकिल चला कर पढ़ने स्कूल आती है दिनों दिन उसकी संख्या में वृद्धि हो रही है ल|ड़कों के बराबर में लड़कों की भी लड़कियों की भी संख्या हो गई है महिलाओं को 50% आरक्षण हमने दिया इनका बहुत ही लाभ हुआ समाज में इन आरक्षण के बल पर अपनी पिछड़ी जाति के लोग चुनकर आए और समाज का विकास किए इन्हीं शब्दों के साथ मुख्यमंत्री जी ने अपील की है कि जितने भी उपस्थित जनता गन है लोकसभा के लिए तीर छाप का बटन दबाकर किरछऑफ का बटन दबाकर 18 अप्रैल को दुलाल चंद्र गोस्वामी को नीचे विजय बनावे|जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बने हैं हमारा देश समृद्ध हुआ है भारत मजबूत हुआ है भारत को विदेशों में मजबूत लोकतंत्र के नाम से जाना जा रहा है पुलवामा में जो घटना घटी प्रधानमंत्री जी ने जो निर्णय लिया वह अत्यंत सराहनीय है इनके साथ कई बातों को उन्होंने कहते हुए कहा कि निरंतर ही घर का विकास करता रहूंगा बस आप मजदूरी देते रहे इस अवसर पर कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद थे ।करीबन 30 मिनट के भाषण के दौरान अगली जन सभा को संबोधन करने के लिए चले गए।
©www.katiharmirror.com
उन्होंने कहा कि कटिहार जिला के एनडीए के प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी है इनके लिए आज आपके बीच आया हूं और मजदूरी के रूप में तीर के निशान पर बटन दबाकर हमें विजयी बनावे हम काम करने वाले लोग हैं हम काम करने में विश्वास रखते हैं हम लोगों ने गांव-गांव तक घर घर तक बिजली पहुंचाया है पक्की सड़कें बनवाई है बिहार के व्यक्तियों के लिए महिलाओं एवं बच्चों के लिए कई योजनाएं हम ने लाई है जिनमें की शराबबंदी दहेज बंदी बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए हमने जो कदम बढ़ाया इनके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा आज गांव गांव की लड़कियां साइकिल चला कर पढ़ने स्कूल आती है दिनों दिन उसकी संख्या में वृद्धि हो रही है ल|ड़कों के बराबर में लड़कों की भी लड़कियों की भी संख्या हो गई है महिलाओं को 50% आरक्षण हमने दिया इनका बहुत ही लाभ हुआ समाज में इन आरक्षण के बल पर अपनी पिछड़ी जाति के लोग चुनकर आए और समाज का विकास किए इन्हीं शब्दों के साथ मुख्यमंत्री जी ने अपील की है कि जितने भी उपस्थित जनता गन है लोकसभा के लिए तीर छाप का बटन दबाकर किरछऑफ का बटन दबाकर 18 अप्रैल को दुलाल चंद्र गोस्वामी को नीचे विजय बनावे|जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बने हैं हमारा देश समृद्ध हुआ है भारत मजबूत हुआ है भारत को विदेशों में मजबूत लोकतंत्र के नाम से जाना जा रहा है पुलवामा में जो घटना घटी प्रधानमंत्री जी ने जो निर्णय लिया वह अत्यंत सराहनीय है इनके साथ कई बातों को उन्होंने कहते हुए कहा कि निरंतर ही घर का विकास करता रहूंगा बस आप मजदूरी देते रहे इस अवसर पर कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद थे ।करीबन 30 मिनट के भाषण के दौरान अगली जन सभा को संबोधन करने के लिए चले गए।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें