कटिहार /बरारी / नरेश चौघरी ;--- रामनवमी को लेकर सेमापुर औपी थाना में शांति समिति की अहम बैठक आयोजित की गई |
बैठक की कार्यवाही शुरू करते हुए ओपी थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने लोकतंत्र के महापर्व और आचार संहिता को लेकर रामनवमी में पूरे विधि व्यवस्था एवं सम्प्रादायिक सौहार्द्ध बनाए रखने मै पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की अपील स्थानीय जनप्रतिनिघियो सहित लोगो से किया साथ ही मंदिरो में पूजा अर्चना के अलावा रामघुनि एवं हरिनाम संकीर्तन के लिए अनुमंडल कार्यलय से अनुमति की अनिवार्यता पर जोर दिया गया बैठक में सभी पंचायत के मुखियागण सरपंच पंचायत समतिगण और सभी दल के जनप्रतिनिधिगण मोजूद थे
©www.katiharmirror.com
बैठक की कार्यवाही शुरू करते हुए ओपी थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने लोकतंत्र के महापर्व और आचार संहिता को लेकर रामनवमी में पूरे विधि व्यवस्था एवं सम्प्रादायिक सौहार्द्ध बनाए रखने मै पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की अपील स्थानीय जनप्रतिनिघियो सहित लोगो से किया साथ ही मंदिरो में पूजा अर्चना के अलावा रामघुनि एवं हरिनाम संकीर्तन के लिए अनुमंडल कार्यलय से अनुमति की अनिवार्यता पर जोर दिया गया बैठक में सभी पंचायत के मुखियागण सरपंच पंचायत समतिगण और सभी दल के जनप्रतिनिधिगण मोजूद थे
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें