कटिहार/फलका / बब्लू कुमार :--- फलका थाना क्षेत्र के उस्मानिया मदरसा के समीप तेज गति से आ रही टेंपो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकराने से छह लोग बुरी तरह घायल हो गया ।
ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मी को फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद कुर्शी देवी, का बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार टेंपू से भरा यात्री गेड़ाबाड़ी से फलका की ओर तेज गति से आ रही थी |
ट्रैक्टर से टकराने से मदरसा के समीप टेंपो पलट गयी जिसमें उमा देवी, 65 वर्ष, रहटा निवासी अमोद कुमार, 4 वर्षीय बच्ची ऋषि, 38 वर्ष कुमारी कोठी निवासी आशीष कुमार, 34 वर्ष सुनीता देवी, 21वर्ष पकड़िया निवासी वासुदेव साह, सिकंदरा बरारी निवासी कुर्सी देवी, 45 वर्ष रंगाकोल निवासी, सभी बुरी तरह जख्मी हो गये सूचना पाकर फलका पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी!
©www.katiharmirror.com
ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मी को फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद कुर्शी देवी, का बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार टेंपू से भरा यात्री गेड़ाबाड़ी से फलका की ओर तेज गति से आ रही थी |
ट्रैक्टर से टकराने से मदरसा के समीप टेंपो पलट गयी जिसमें उमा देवी, 65 वर्ष, रहटा निवासी अमोद कुमार, 4 वर्षीय बच्ची ऋषि, 38 वर्ष कुमारी कोठी निवासी आशीष कुमार, 34 वर्ष सुनीता देवी, 21वर्ष पकड़िया निवासी वासुदेव साह, सिकंदरा बरारी निवासी कुर्सी देवी, 45 वर्ष रंगाकोल निवासी, सभी बुरी तरह जख्मी हो गये सूचना पाकर फलका पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी!
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें