कटिहार/बरारी/ नरेश चौधरी:-- कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र में अपराध के साथ साथ अपराधियो पर नियंत्रण को लेकर बरारी गंगा दियारा में पुलिस ने विशेष गस्ती अभियान चला कर अपराधियो के मनो बल को तोड़ने का काम किया है ।
बरारी थानाध्यक्ष अमीत कुमार अपने सदल बल के साथ काढ़ा गोल गंगा नदी से सटे दियारा क्षेत्रों में नौका पर सवार हो कर गस्ती किया गया । दियारा क्षेत्रों में पुलिस पहुँचने से अपराधी में जहाँ हड़कम्प मच गया वही किसानों के चेहरे खुशी से झूम उठे क्यों ।बरारी थानाध्यक्ष अमीत कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निदेश पर गंगा में कई तरह की गतिविधि पर नजर है सीमावर्ती राज्यो से सटे होने के कारण अपराध ओर अपराधी तथा शराब की तस्करी पर रोक लगाने मे सख्ती से निपटा जायेगा । लगातार क्षेत्र मे पुलिस गस्ती के साथ निगरानी चौकसी के साथ की जा रही ।
©www.katiharmirror.com
बरारी थानाध्यक्ष अमीत कुमार अपने सदल बल के साथ काढ़ा गोल गंगा नदी से सटे दियारा क्षेत्रों में नौका पर सवार हो कर गस्ती किया गया । दियारा क्षेत्रों में पुलिस पहुँचने से अपराधी में जहाँ हड़कम्प मच गया वही किसानों के चेहरे खुशी से झूम उठे क्यों ।बरारी थानाध्यक्ष अमीत कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निदेश पर गंगा में कई तरह की गतिविधि पर नजर है सीमावर्ती राज्यो से सटे होने के कारण अपराध ओर अपराधी तथा शराब की तस्करी पर रोक लगाने मे सख्ती से निपटा जायेगा । लगातार क्षेत्र मे पुलिस गस्ती के साथ निगरानी चौकसी के साथ की जा रही ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें