कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :-- कटिहार के बरारी प्रखंड के लक्षमीपुर पंचायत अन्तर्गत बड़ी भेसदियरा गाँव में एक 14 वर्षीय नावालिक लड़की को सांप काटने से मौत हो गई ।
लक्ष्मीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 के वार्ड सदस्य अरविन्द्र कुमार ने बताया की प्रदीप साह की 14 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी अपने घर में खाना खाकर आँगन में चपाकल के पास हाथ घोने के लिए गई थी उसी समय जहरीला सांप काट लिया गया सोनी कुमारी ने अपने परिजन को बताया गया अनन फनन में ईलाज के लिए बरारी र्रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान इसकी मौत हो गयी ।इस घटना को लेकर पूरे गाँव में मातमि सन्नाटा छाया हुआ है
©www.katiharmirror.com
लक्ष्मीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 के वार्ड सदस्य अरविन्द्र कुमार ने बताया की प्रदीप साह की 14 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी अपने घर में खाना खाकर आँगन में चपाकल के पास हाथ घोने के लिए गई थी उसी समय जहरीला सांप काट लिया गया सोनी कुमारी ने अपने परिजन को बताया गया अनन फनन में ईलाज के लिए बरारी र्रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान इसकी मौत हो गयी ।इस घटना को लेकर पूरे गाँव में मातमि सन्नाटा छाया हुआ है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें