कटिहार/प्राणपुर/ नीरज झा :--कटिहार मे अपराधियो को पुलिस का ख़ौफ़ मानो खत्म हो गया है दिन दहाड़े कटिहार के प्राणपुर प्रखंड के गंगानगर गाँव मे जमीनी विवाद में भाई ने भाई की गोली मार कर हत्या करने का प्रयास का मामला सामने आया है ।
कटिहार के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि दो भाई के बीच संपत्ति के विवाद मे मार पीट की घटना के वाद बकबूल इस्लाम पर इनके ही सहोदर भाई मुस्तफा हाजी जो अपराधी किस्म का है अपने भाई पर गोली चला कर हत्या करने का प्रयास किया|
गोली ट्रेक्टर मे लगकर बगबुल इस्लाम की पत्नी मुर्शीदा को लगने से घायल हो गयी जिसका इलाज किया जा रहा है । प्राणपुर थाना के रोशना ओपी घटना स्थल पर पहुँच कर ग्रामीणों के निशानदेही पर अपराधियों भागे जाने की दिशा मे मक्के के खेत से एक देशी 12 बोर का एक नाली बंदूक एक जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया गया है ।
वादी बगबुल इस्लाम के लिखित आवेदन पर मुस्तफा हाजी तथा अन्य चार लोगों के विरुद्ध कांड दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है
©www.katiharmirror.com
कटिहार के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि दो भाई के बीच संपत्ति के विवाद मे मार पीट की घटना के वाद बकबूल इस्लाम पर इनके ही सहोदर भाई मुस्तफा हाजी जो अपराधी किस्म का है अपने भाई पर गोली चला कर हत्या करने का प्रयास किया|
गोली ट्रेक्टर मे लगकर बगबुल इस्लाम की पत्नी मुर्शीदा को लगने से घायल हो गयी जिसका इलाज किया जा रहा है । प्राणपुर थाना के रोशना ओपी घटना स्थल पर पहुँच कर ग्रामीणों के निशानदेही पर अपराधियों भागे जाने की दिशा मे मक्के के खेत से एक देशी 12 बोर का एक नाली बंदूक एक जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया गया है ।
वादी बगबुल इस्लाम के लिखित आवेदन पर मुस्तफा हाजी तथा अन्य चार लोगों के विरुद्ध कांड दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें