कटिहार के आजमनगर थानाक्षेत्र के फुदकी टोला में मक्के के खेत में घांस काटने गई महिला की निर्मम हत्या अज्ञात लोगों के द्वारा धारदार हथियार से गला रेतकर कर दिया गया है| खेत में शव मिलने के बाद प्रथमदृष्टया पहले महिला के साथ दुष्कर्म फिर हत्या कर देने की आशंका परिजनों ने बताया है.|
गाँव के गुस्साए भीड़ ने क्षेत्र में महानंदा बांध कंस्ट्रक्शन में कार्यरत राजस्थान से काम करने आये कर्मियों(मजदूर) को पहले बंधक बनाया फिर पुलिस के सामने मजदूरों की जमकर पिटाई किया है.. सूचना मिलते ही जिले के वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.|अधिकारियों की माने तो घटना की जांच में पहुंचा डॉग स्क्वायर्ड को देख सभी भागने लगे तत्पश्चात ग्रामीणों के द्वारा पिटाई की गई.|घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है और हत्या की गुत्थी सुलझाने और पुलिसिया अनुसंधान में सहायता के लिए पुलिस प्रशासन ने डॉग स्क्वायर्ड और fsl की टीम को घटना स्थल पर बुलाया है|
©www.katiharmirror.com
गाँव के गुस्साए भीड़ ने क्षेत्र में महानंदा बांध कंस्ट्रक्शन में कार्यरत राजस्थान से काम करने आये कर्मियों(मजदूर) को पहले बंधक बनाया फिर पुलिस के सामने मजदूरों की जमकर पिटाई किया है.. सूचना मिलते ही जिले के वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.|अधिकारियों की माने तो घटना की जांच में पहुंचा डॉग स्क्वायर्ड को देख सभी भागने लगे तत्पश्चात ग्रामीणों के द्वारा पिटाई की गई.|घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है और हत्या की गुत्थी सुलझाने और पुलिसिया अनुसंधान में सहायता के लिए पुलिस प्रशासन ने डॉग स्क्वायर्ड और fsl की टीम को घटना स्थल पर बुलाया है|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें