कटिहार/बरारी/नरेश चौघरी;--कटिहार के बरारी प्रखंड के प्रांगण में आज सैकड़ो की संख्या में आंगनवाड़ी के सेविका और सहायिका के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया |वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान बरारी थाना अध्यक्ष अमित कुमार के उपस्थिती मैं मतदाता जागरूकताअभियान रैली निकाली गयी जो बरारी प्रखंड से निकल कर बरारी हाट गुरु बाजार स्टेट बैंक होते हुए बरारी प्रखंड पहुंची |
वहीं सेविका और सहायिका ने इन सभी जगह घूम कर मतदाताओं को बताया कि मत देना अपना मौलिक अधिकार है इसके बदले में ना उपहार ना ही लोभ लालच मे पड़कर भोट करे । देश के भाग्य विधाता अपना मत जरूर डालो के नारा लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक की
©www.katiharmirror.com
वहीं सेविका और सहायिका ने इन सभी जगह घूम कर मतदाताओं को बताया कि मत देना अपना मौलिक अधिकार है इसके बदले में ना उपहार ना ही लोभ लालच मे पड़कर भोट करे । देश के भाग्य विधाता अपना मत जरूर डालो के नारा लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक की
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें