कटिहार/नीरज झा :-- कटिहार मे मानवता को शर्मशार कर देने वाली बड़ी घटना घटी है जहाँ एक नवजात बच्ची की माँ और बच्ची के परिजन पैसों की क़िल्लत के चलते एक कटिहार के राज हाता मे अवस्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराकर फ़रार हो गया है । डॉक्टर पीएल साह मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टर गुलाम डावर के अनुसार समय से पूर्व जन्म लेने पर नवजात बच्ची को जन्म के वाद कई सारी बीमारियाँ से ग्रसित थी जिस वजह से उसे उसके माँ और बच्ची के परिजन यहाँ ले कर आए थे जिसे हमलोगों भर्ती कर कड़ी मेहनत कर ICU में क़रीब एक हफ़्ते तक सघन चिकित्सा दी|
इस दौरान उसके माँ सगे सम्बन्धी मौजूद रहे इसी बीच बच्ची के पखाने के रास्ते में तकलीफ़ हुई जिसे सर्जन से दिखाया भी गया जिन्होंने सर्जरी की सलाह दी गयी यह बात पेरेंट्स को बताया गया कि इसे सर्जरी की ज़रूरत है और ये सुविधा हमारे यहाँ उपलब्ध नहीं है इसे आप किसी सर्जन के पास ले जाइए |
पेरेंट्स पैसों की जुगाड़ की बात कह कर गए तो आज तक नहीं आए और पिछले बीस दिनों से अस्पताल प्रशासन उनसे सम्पर्क करने की कोशिश कर रहा पर सम्पर्क नहि हो पा रहा ।
हालाँकि अस्पताल प्रशासन बच्ची की समुचित देख भाल कर रहा है । डॉक्टर पीएल साह मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर चंदन कुमार ऋतुराज ने बताया कि कटिहार के मनिहारी की रहने वाली डोली देवी ने यहाँ पर काफी गंभीर हालत मे बच्ची को भर्ती कराया था भर्ती के समय जो नंबर दिया गया था उस पर बात करने पर फोन नही उठा रहा है साथ ही मनिहारी जा कर खोज विन किया तो कोई सूचना नही मिल रही है बच्ची भर्ती किये हुये एक मंथ से ज्यादा हो गया है तकरिवान 20 दोनो से कोई भी नही आराहा है । अब अस्पताल प्रवंधन के लिये समस्या ये है की आख़िर बच्ची को कबतक अपने पास रक्खे सबसे बड़ी बात की अगर समय पर बच्ची का ओप्रसन नहीं हुआ तो मासूम की जान भी जा सकती है ।
©www.katiharmirror.com
इस दौरान उसके माँ सगे सम्बन्धी मौजूद रहे इसी बीच बच्ची के पखाने के रास्ते में तकलीफ़ हुई जिसे सर्जन से दिखाया भी गया जिन्होंने सर्जरी की सलाह दी गयी यह बात पेरेंट्स को बताया गया कि इसे सर्जरी की ज़रूरत है और ये सुविधा हमारे यहाँ उपलब्ध नहीं है इसे आप किसी सर्जन के पास ले जाइए |
पेरेंट्स पैसों की जुगाड़ की बात कह कर गए तो आज तक नहीं आए और पिछले बीस दिनों से अस्पताल प्रशासन उनसे सम्पर्क करने की कोशिश कर रहा पर सम्पर्क नहि हो पा रहा ।
हालाँकि अस्पताल प्रशासन बच्ची की समुचित देख भाल कर रहा है । डॉक्टर पीएल साह मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर चंदन कुमार ऋतुराज ने बताया कि कटिहार के मनिहारी की रहने वाली डोली देवी ने यहाँ पर काफी गंभीर हालत मे बच्ची को भर्ती कराया था भर्ती के समय जो नंबर दिया गया था उस पर बात करने पर फोन नही उठा रहा है साथ ही मनिहारी जा कर खोज विन किया तो कोई सूचना नही मिल रही है बच्ची भर्ती किये हुये एक मंथ से ज्यादा हो गया है तकरिवान 20 दोनो से कोई भी नही आराहा है । अब अस्पताल प्रवंधन के लिये समस्या ये है की आख़िर बच्ची को कबतक अपने पास रक्खे सबसे बड़ी बात की अगर समय पर बच्ची का ओप्रसन नहीं हुआ तो मासूम की जान भी जा सकती है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें