कटिहार/कदवा/प्रभात कुमार :--कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र में कलयुगी मामा भाजा की जोडी ने सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया । जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के कुम्हड़ी पंचायत अंतर्गत कोचखालि बाध पर घास काटने आयी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की कोशिश कि गयीं ।
कुम्हड़ी निवासी की नवालीक 16 वर्षीय पुत्री घास काट रही थी इसी बिच दो मनचले आकर उसके साथ जोर जबरन करने लगें नवालीक युवती ने चीख-पुकार कर शोर करने लगी स्थानीय ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर मनचले भागने लगे । कदवा थाना में लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी पवन कुमार दाश पिता शंकर दास तथा विष्णु कुमार दास पिता नारायण दास साकिन सागरथ गेठोरा से मामा और भाजा को कदवा राजिव कुमार क्षा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
©www.katiharmirror.com
कुम्हड़ी निवासी की नवालीक 16 वर्षीय पुत्री घास काट रही थी इसी बिच दो मनचले आकर उसके साथ जोर जबरन करने लगें नवालीक युवती ने चीख-पुकार कर शोर करने लगी स्थानीय ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर मनचले भागने लगे । कदवा थाना में लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी पवन कुमार दाश पिता शंकर दास तथा विष्णु कुमार दास पिता नारायण दास साकिन सागरथ गेठोरा से मामा और भाजा को कदवा राजिव कुमार क्षा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें