कटिहार/नीरज झा ;--- गांव कस्बे के घरों मे पाले जाने वाले बत्तख रिश्ते को कलंकित कर डाला । आजमनगर थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत के नूनगरा टोला मे धान के खेत मे घुसे बत्तक की वजह से अपनी सगा भतीजा दाऊद ने अपनी ही चाची आरा खातून की तेजधार हथियार से सर पर वार कर हत्या कर डाला|
घटना देख बीच बचाव करने आई पीड़िता की दो बेटियों को भी गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया गया । दोनो बहनो की हालत नाजुक बनी हुई है जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेन्टर रेफर किया गया है वहीं पुलिस की माने तो आपसी रंजिश और भूमि विवाद के मामले में जघन्य अपराध की घटना को अंजाम दिया गया है वही पुलिस का दावा है कि हत्यारा भतीजा दाऊद को जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी ।
©www.katiharmirror.com
घटना देख बीच बचाव करने आई पीड़िता की दो बेटियों को भी गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया गया । दोनो बहनो की हालत नाजुक बनी हुई है जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेन्टर रेफर किया गया है वहीं पुलिस की माने तो आपसी रंजिश और भूमि विवाद के मामले में जघन्य अपराध की घटना को अंजाम दिया गया है वही पुलिस का दावा है कि हत्यारा भतीजा दाऊद को जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें