कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी:---कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र से अपहरण के आरोपी सरवर मंसूरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । महेश चौधरी ने अपने नावालिक पुत्री के अपहरण का मामला बरारी थाना में दर्ज कराया था ।
क्या है पूरा मामला
बरारी थाना क्षेत्र के बरैटा पंचायत के गुमदा टोला के महेश चौधरी ने अपनी नाबालिक पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया था घटना 18 दिसम्बर की बताई जाती है तभी से परिजन व पुलिस घटना को लेकर लगे हुए थे पीड़ित के परिजन ने अपहृता की जुबानी बताया कि लाइनपार बरैटा निवासी जमाल मंसूरी का पुत्र सरवर मंसूरी उसे शादी का प्रलोभन देकर भागलपुर से गुजरात लेकर गया तथा लगातार यौन शोषण करता रहा |
घर में बन्द रखता था मौका देखकर किसी तरह वहा से भाग निकली किसी अच्छे व्यक्ति की मदद से घरवाले को जानकारी दी |काढ़ागोला स्टेशन पहुँच कर बरारी थाना पहुँच कर अपनी आपबीती बताई । बरारी थानाध्यक्ष अमीत कुमार ने बताया कि पीड़ीता के बयान पर सरवर मंसूरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा दिया गया है ।
©www.katiharmirror.com
क्या है पूरा मामला
बरारी थाना क्षेत्र के बरैटा पंचायत के गुमदा टोला के महेश चौधरी ने अपनी नाबालिक पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया था घटना 18 दिसम्बर की बताई जाती है तभी से परिजन व पुलिस घटना को लेकर लगे हुए थे पीड़ित के परिजन ने अपहृता की जुबानी बताया कि लाइनपार बरैटा निवासी जमाल मंसूरी का पुत्र सरवर मंसूरी उसे शादी का प्रलोभन देकर भागलपुर से गुजरात लेकर गया तथा लगातार यौन शोषण करता रहा |
घर में बन्द रखता था मौका देखकर किसी तरह वहा से भाग निकली किसी अच्छे व्यक्ति की मदद से घरवाले को जानकारी दी |काढ़ागोला स्टेशन पहुँच कर बरारी थाना पहुँच कर अपनी आपबीती बताई । बरारी थानाध्यक्ष अमीत कुमार ने बताया कि पीड़ीता के बयान पर सरवर मंसूरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा दिया गया है ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें