कटिहार/बरारी/नरेश चौघरी:-- कटिहार के बरारी थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत में अपने ही परिजनों पर एसिड फेकने वाला कलयुगी बेटा को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । बरारी के लक्ष्मीपुर मैं 23 फरवरी की रात्री मे कलयुगी पुत्र प्रदीप साह घर में पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था माँ पुराण देबी और भाई बीच बचाव करने पर प्रदीप साह ने अपने ही माँ पुराण देबी बाप और छोटे भाई के ऊपर तेजाब फेंक दिया जिससे पूरण देवी और उसके छोटे बेटे बुरी तरह से झुलस कर घयाल हो गया
वहीं हंगामा सुनकर ग्रमीणों ने घायल पूरन देवी तथा उसके छोटे बेटे को बरारी रेफरल अस्पताल मैं भर्ती कराया गया था इस मामले को लेकर बरारी थाना मे लिखित आवेदन दिया गया था अपने ही माँ भाई के द्वारा लिखित आवेदन के वाद प्रदीप साह फरार हो गया था बरारी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापा मार कर आरोपी प्रदीप साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया
©www.katiharmirror.com
वहीं हंगामा सुनकर ग्रमीणों ने घायल पूरन देवी तथा उसके छोटे बेटे को बरारी रेफरल अस्पताल मैं भर्ती कराया गया था इस मामले को लेकर बरारी थाना मे लिखित आवेदन दिया गया था अपने ही माँ भाई के द्वारा लिखित आवेदन के वाद प्रदीप साह फरार हो गया था बरारी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापा मार कर आरोपी प्रदीप साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें