कटिहार/फलका /नीरज झा ;-- कटिहार जिले के फलका प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिला के प्रसव के दौरान पाँच सौ रुपया एनएम माला कुमारी, के द्वारा लेने का सनसनी खेज मामला सामने आया है |
इतना ही नही रुपया के साथ साथ बाहर से दवाई, और सुई, साबुन,मंगाए जाने की बात कही गयी जबकि बिहार सरकार का सख्त आदेश है बाहर से ना दवाई या सुई नही मंगायी जाएगी |यह सारी सुविधा फ्री दी जाती साथ ही प्रवस के वाद घर भी सरकारी एंबुलेंस से भेजी जाती है। एनम को वेतन भी दी जाती है फिर भी गरीब मरीज से 500 रुपैया का अवैध उगाही का मामला सामने आया है ।इससे ऐसा लगता है कि बिहार सरकार के आला अधिकारी लाख दावा कर ले लेकिन गरीब जनता का भयादोहन खुले आम हो रहा है |
महिला गर्भवती महिला प्रियंका देवी,सास पार्वती देवी, माँ कमोदिया देवी, पंचायत पिरमोकाम जनकपुर निवासी ने बताया कि एनम माला कुमारी, द्वारा पांच सौ रुपैया लिया गया। सुई का 20 रुपैया लिया गया नहीं देने पर हम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। इस मामले में चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, ने बताया कि एनम का एक दिन का वेतन काटा जाएगा और आशा को लिखित हिदायत दी जाएगी साथ ही इनकी सूचना आज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिपकाया जाएगा अगर ऐसी कोई गलती होती है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी!
©www.katiharmirror.com
इतना ही नही रुपया के साथ साथ बाहर से दवाई, और सुई, साबुन,मंगाए जाने की बात कही गयी जबकि बिहार सरकार का सख्त आदेश है बाहर से ना दवाई या सुई नही मंगायी जाएगी |यह सारी सुविधा फ्री दी जाती साथ ही प्रवस के वाद घर भी सरकारी एंबुलेंस से भेजी जाती है। एनम को वेतन भी दी जाती है फिर भी गरीब मरीज से 500 रुपैया का अवैध उगाही का मामला सामने आया है ।इससे ऐसा लगता है कि बिहार सरकार के आला अधिकारी लाख दावा कर ले लेकिन गरीब जनता का भयादोहन खुले आम हो रहा है |
महिला गर्भवती महिला प्रियंका देवी,सास पार्वती देवी, माँ कमोदिया देवी, पंचायत पिरमोकाम जनकपुर निवासी ने बताया कि एनम माला कुमारी, द्वारा पांच सौ रुपैया लिया गया। सुई का 20 रुपैया लिया गया नहीं देने पर हम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। इस मामले में चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, ने बताया कि एनम का एक दिन का वेतन काटा जाएगा और आशा को लिखित हिदायत दी जाएगी साथ ही इनकी सूचना आज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिपकाया जाएगा अगर ऐसी कोई गलती होती है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी!
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें