कटिहार/नीरज झा :-- कटिहार के रौतारा थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी मिली हासिल की है प्राप्त जानकारी के अनुसार विदेशी शराब की तस्करी की सूचना पर रौतारा पुलिस द्वारा कार्यवाही कर घर पर छापा मार कर बड़े पैमाने पर विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया है ||
हालांकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा |रोतारा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रौतारा पंचायत निवासी गोलु साह पिता-गोपाल साह के घर पर छापा मार कर 750 एमएल की 18 बोतल रॉयल स्टेज,750 एमएल की 9 बोतल इम्पोरियम ब्लू एवं 750 एमएल का एक बोतल मेकडोवल शराब बरामद किया गया। वही शराब तस्कर गोलु साह भागने में सफल रहा वहीं थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि शराबी व शराब तस्कर को किसी भी सूरत में बख्सा नही जाएगा उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
©www.katiharmirror.com
हालांकि शराब तस्कर भागने में सफल रहा |रोतारा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रौतारा पंचायत निवासी गोलु साह पिता-गोपाल साह के घर पर छापा मार कर 750 एमएल की 18 बोतल रॉयल स्टेज,750 एमएल की 9 बोतल इम्पोरियम ब्लू एवं 750 एमएल का एक बोतल मेकडोवल शराब बरामद किया गया। वही शराब तस्कर गोलु साह भागने में सफल रहा वहीं थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि शराबी व शराब तस्कर को किसी भी सूरत में बख्सा नही जाएगा उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें