कटिहार/मनसाही :-- पिछले दिनों पुलिस द्वारा बिपिन कुँवर हत्याकांड के नामजद अभियुक्त मो मोफिजुद्दीन और मो जाकिर के घर की कुर्की-जप्ती की गई थी इस कुर्की-जप्ती पर सवाल उठाते हुए अभियुक्त के भाई मो दुलाल ने कहा कि लगभग साल वर्ष पूर्व हमारे पैतृक संपत्ति का बटवारा हम आठों भाइयों के बीच गांव के गण्यमान्य लोगों के समक्ष हो गई थी जिसके तहत जिस घर की कुर्की की गई वह मेरे हिस्से में थी जबकि मो मोफिजुद्दीन और मो जाकिर को सड़क के दूसरी तरफ हिस्सा मिला।
वहीं नामजद अभियुक्त मो मोफिजुद्दीन की पत्नी ने कहा कि जिस घर की कुर्की हुई है वह घर बटवारे में मेरे भैसुर को मिला है और उसके एवज में मेरे पति को नगद राशि व सड़क के दूसरी तरफ जमीन दी गई। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस के वरीय पदाधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाई है।
Neeraj Jha
©www.katiharmirror.com
वहीं नामजद अभियुक्त मो मोफिजुद्दीन की पत्नी ने कहा कि जिस घर की कुर्की हुई है वह घर बटवारे में मेरे भैसुर को मिला है और उसके एवज में मेरे पति को नगद राशि व सड़क के दूसरी तरफ जमीन दी गई। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस के वरीय पदाधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाई है।
Neeraj Jha
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें