कटिहार /बरारी /नरेश चौधरी :--- कटिहार के सेमापुर मंडल के युवा भाजपा मोर्चा अध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा विजय संकल्प बाईक रैली का आयोजन किया गया । बुद्धि देवी धर्मशाला से बाइक रैली बंका चौक होते सेमापुर बाजार सकरेली तक भ्रमण किया वहीं युवा मोर्चा के अध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता के द्वारा बताया गया कि बाईक रैली का उद्देश्य युवाओं कार्यकर्ता को मजबूत बनाना और बूथ को मजबूत बनाना बना करनरेद्र मोदी को दूसरी वार प्रधानमंत्री बनाना है ।
वही पाकिस्तान में फंसे जांबाज शोर्य विग कमांडर अभिनंदन को भारत आने की खुशी में जय कारा लगा कर किया भारत माता की जय का उदघोष करके स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित सेमापुर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश यादव महादलित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक समीर चौधरी सेमापुर भाजपा महामंत्री जेपी यादव भाजपा युवा मोर्चा सह मीडिया प्रभारी आनंद जयसवाल आर्यन शर्मा नीतीश चौधरी विशाल गुप्ता मनीष कुशवाहा संतोषी और भी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे
©www.katiharmirror.com
वही पाकिस्तान में फंसे जांबाज शोर्य विग कमांडर अभिनंदन को भारत आने की खुशी में जय कारा लगा कर किया भारत माता की जय का उदघोष करके स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित सेमापुर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश यादव महादलित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक समीर चौधरी सेमापुर भाजपा महामंत्री जेपी यादव भाजपा युवा मोर्चा सह मीडिया प्रभारी आनंद जयसवाल आर्यन शर्मा नीतीश चौधरी विशाल गुप्ता मनीष कुशवाहा संतोषी और भी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें