कटिहार/बरारी/नरेश चैधरी:-- कटिहार जिले के बरारी प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 में देर रात लगी भीषण लगने से 11 घर जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी अब तक इसका पता नही चल पाया है प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार आगे इतना भयावह था की लोगो को आग बुझाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा |
अग्निशामक विभाग को फोन पर सूचना देने पर घंटो लेट से बाद पहुंची । स्थानीय ग्रामीण और दमकल की गाड़ीया दोनों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया । आग उस वक्त और भड़क गया जब घर में रखें 4 गैस सिलेंडर फट गया जिससे काफी जोरदार आवाज हुई और लोगों में दहशत फैल गया|
घर में रखा नगद डेढ़ लाख रुपए जल कर राख हो गया|
वही इस अग्नि पीड़ित परिवार मे ऐसे भी परिवार है जिन की लड़की की शादी कुछ ही दिन बाद होनी थी शादी की पूरी तैयारी कर ली गई थी जिसमें नगर रुपए के साथ साथ शादी के कपड़े गहने जमीन के कागजात सभी जलकर राख हो गया । बरारी सीईओ अपने स्तर से जांच कर तत्काल पॉलिथीन और खाने-पीने की समान मुहैया करवाने में जुट गई है लेकिन अपने आशियाने को देख कर अग्नि पीडत परिवार सदमे मे है
©www.katiharmirror.com
अग्निशामक विभाग को फोन पर सूचना देने पर घंटो लेट से बाद पहुंची । स्थानीय ग्रामीण और दमकल की गाड़ीया दोनों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया । आग उस वक्त और भड़क गया जब घर में रखें 4 गैस सिलेंडर फट गया जिससे काफी जोरदार आवाज हुई और लोगों में दहशत फैल गया|
घर में रखा नगद डेढ़ लाख रुपए जल कर राख हो गया|
वही इस अग्नि पीड़ित परिवार मे ऐसे भी परिवार है जिन की लड़की की शादी कुछ ही दिन बाद होनी थी शादी की पूरी तैयारी कर ली गई थी जिसमें नगर रुपए के साथ साथ शादी के कपड़े गहने जमीन के कागजात सभी जलकर राख हो गया । बरारी सीईओ अपने स्तर से जांच कर तत्काल पॉलिथीन और खाने-पीने की समान मुहैया करवाने में जुट गई है लेकिन अपने आशियाने को देख कर अग्नि पीडत परिवार सदमे मे है
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें