कटिहार/नीरज झा :--रामपुर हरदार के मुखिया पति की 14 मार्च को रात्रि में साढ़े आठ बजे के करीब गोली मार कर हत्या कर दी गई थी घटना के तुरंत बाद कटिहार पुलिस कप्तान विकाश कुमार ने SDPO बारसोई पंकज कुमार के नेतृत्व में टिम गठित कर पुलिस पदाधिकारीयों को लगाया गया था |
अनुसंधान के क्रम में हत्या में प्रत्युक्त पिस्टल गोली खोखा के साथ मुख्य अभियुक्त गरीब नवाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है उनके द्वारा अपनी स्वीकारोक्ति में घटना के कारण और घटना में शामिल रहने की बात भी स्वीकार की गई है बताते चले कि वो प्राथिमिकी अभियुक्त भी हैं । कटिहार पुलिस अधीक्षक बिकास कुमार ने बताया कि इस कांड में कूल दो प्राथिमिकी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एक अन्य के विरुद्ध जांच जारी हैं पुलिस गिरफ्त मे आये आरोपियों के द्वारा पूछ ताछ मे बताया गया कि मूलतः आपसी विवाद था गरीब नवाज जो गिरफ्तार अभियुक्त हैं इनका कहना है कि मृतक के द्वारा उन्हें एक झुठे केस में दालकोला थाना में जेल भिजवाया गया था जिसमे को लगभग दो साल तक जेल में रहे इसी की दुश्मनी थी तथा जमीन सम्बन्धी पूर्व में विवाद था का कारण हत्या किया गया
©www.katiharmirror.com
अनुसंधान के क्रम में हत्या में प्रत्युक्त पिस्टल गोली खोखा के साथ मुख्य अभियुक्त गरीब नवाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है उनके द्वारा अपनी स्वीकारोक्ति में घटना के कारण और घटना में शामिल रहने की बात भी स्वीकार की गई है बताते चले कि वो प्राथिमिकी अभियुक्त भी हैं । कटिहार पुलिस अधीक्षक बिकास कुमार ने बताया कि इस कांड में कूल दो प्राथिमिकी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एक अन्य के विरुद्ध जांच जारी हैं पुलिस गिरफ्त मे आये आरोपियों के द्वारा पूछ ताछ मे बताया गया कि मूलतः आपसी विवाद था गरीब नवाज जो गिरफ्तार अभियुक्त हैं इनका कहना है कि मृतक के द्वारा उन्हें एक झुठे केस में दालकोला थाना में जेल भिजवाया गया था जिसमे को लगभग दो साल तक जेल में रहे इसी की दुश्मनी थी तथा जमीन सम्बन्धी पूर्व में विवाद था का कारण हत्या किया गया
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें