कटिहार /नीरज झा :--- कटिहार जिला परिवहन कार्यालय में रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ अपर समाहर्ता कमलेश कुमार सिंह जिला परिवहन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पंकज रेडक्रास चैयरमेन अनिल चमरिया रेडक्रॉस प्रबंध समिति सदस्य एवं रक्तदान शिविर प्रभारी संजीव कुमार माहेश्वरी ने सयुंक्त रूप से फीता काट कर किया ।
सुबह 11:00 बजे से शाम 4 बजे तकशिविर में परिवहन विभाग पदाधिकारी , सुरक्षा गार्ड परिवहन मित्र एवं कर्मचारियों की भागीधारी हुई । रेडक्रास चैयरमेन अनिल चमरिया ने रेडक्रॉस के इस कार्यों पर विस्तार पर्वक चर्चा करते हुये कहा कि रक्तदान के पावन कार्य से पूरी मानव जाति से मानव जाती को जोड़ने का कार्य किया जाता है प्रबंध समिति सदस्य एवं रक्तदान शिविर प्रभारी संजीव कुमार माहेश्वरी ने रक्तदाताओं से कहा कि उनके इस कार्य से अन्य लोगो को रक्त दान हेतु उत्प्रेरणा मिलेगी इस शिविर को सफल बनाने मे परिवहन विभाग के अमरजीत कुमार सिदार्थ शंकर त्रिपाठी बसंत कुमार शोभन्दारी सिंह गौतम रजक प्रबंध समिति सदस्य बिमल सिंह बेगानी आलोक कुमार सिन्हा जगदीश साह पंकज पूर्वे भुवन अग्रवाल नरेश साह ब्लड़ बैंक के कमल लाल ,कवींद्र प्रसाद परवेज ज़फर दिनेश कुशवाहा सोनिक प्रकाश की भूमिका सराहनीय रही
शिविर में शालिग्राम यादव समीर कुमार रंजीत कुमार दुबे मिस इशिता राज शंकर पासवान लाल मोहन कुमार जिला परिवहन पदाधिकारीअमरेंद्र कुमार पंकज प्रोग्रामर अमरजीत कुमारकृष्ण कुमार मालाकार सहित
अब तक 40महिला एवं पुरुषों ने रक्तदान कर मानव सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त किया
©www.katiharmirror.com
सुबह 11:00 बजे से शाम 4 बजे तकशिविर में परिवहन विभाग पदाधिकारी , सुरक्षा गार्ड परिवहन मित्र एवं कर्मचारियों की भागीधारी हुई । रेडक्रास चैयरमेन अनिल चमरिया ने रेडक्रॉस के इस कार्यों पर विस्तार पर्वक चर्चा करते हुये कहा कि रक्तदान के पावन कार्य से पूरी मानव जाति से मानव जाती को जोड़ने का कार्य किया जाता है प्रबंध समिति सदस्य एवं रक्तदान शिविर प्रभारी संजीव कुमार माहेश्वरी ने रक्तदाताओं से कहा कि उनके इस कार्य से अन्य लोगो को रक्त दान हेतु उत्प्रेरणा मिलेगी इस शिविर को सफल बनाने मे परिवहन विभाग के अमरजीत कुमार सिदार्थ शंकर त्रिपाठी बसंत कुमार शोभन्दारी सिंह गौतम रजक प्रबंध समिति सदस्य बिमल सिंह बेगानी आलोक कुमार सिन्हा जगदीश साह पंकज पूर्वे भुवन अग्रवाल नरेश साह ब्लड़ बैंक के कमल लाल ,कवींद्र प्रसाद परवेज ज़फर दिनेश कुशवाहा सोनिक प्रकाश की भूमिका सराहनीय रही
शिविर में शालिग्राम यादव समीर कुमार रंजीत कुमार दुबे मिस इशिता राज शंकर पासवान लाल मोहन कुमार जिला परिवहन पदाधिकारीअमरेंद्र कुमार पंकज प्रोग्रामर अमरजीत कुमारकृष्ण कुमार मालाकार सहित
अब तक 40महिला एवं पुरुषों ने रक्तदान कर मानव सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त किया
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें