कटिहार/नीरज झा :---बिहार राज्य विधालय रसोइया संघ के बैनर तले हड़ताली रसोईया ने सोमवार को कटिहार समाहरणालय गेट को घंटो जाम रख अपनी मांगों के समर्थन में जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की रसोईया संघ के बावन देबी,आशा देबी , श्यामा देबी ने कहा की विगत 7 जनवरी से विधालय रसोइया भी हड़ताल पर है लेकिन सरकार उनकी मांगो पर ध्यान नही दे रही है और बर्खास्त करने की धमकी दे रही है यह घोर अलोकतांत्रिक और अन्यायपूर्ण कार्यवाही है |
उन्होंने आगे कहा कि हड़ताल कर समाहरणालयके गेट जाम कर केंद्र व् राज्य सरकार से कहना है कि पुरे देश में सबसे कम मानदेय 1250 रुपया बिहार में दिया जाता है साथ ही बारह महीने के बदले दस माह का वेतन का भुकतान किया जाता है साथ ही रसोईया संघ के लोगो का कई महीने का बकाया भी रहता है । विधालय के शिक्षक को वेतनमान कर दिया गया उसी विधालय के रसोइया भी सदस्य है लेकिन रसोइयो के साथ ऐसी नाइंसाफी क्यों ।
रसोईया संघ के लोगों ने मांग किया है कि सभी रसोईयों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने मातृत्व अवकाश का लाभ एवं अन्य विशेष अवकाश का लाभ देने मानदेय की राशि से छूटी की कटौती बन्द करने सामाजिक सुरक्षा स्किम के तहत पेंशनदेने मानदेय कम से कम 18 हजार रूपये देने की मांग की उन्होंने आगे कहा कि जब तक माँग पूरा नही हो जाता आंदोलन जारी रहेगा ।
©www.katiharmirror.com
उन्होंने आगे कहा कि हड़ताल कर समाहरणालयके गेट जाम कर केंद्र व् राज्य सरकार से कहना है कि पुरे देश में सबसे कम मानदेय 1250 रुपया बिहार में दिया जाता है साथ ही बारह महीने के बदले दस माह का वेतन का भुकतान किया जाता है साथ ही रसोईया संघ के लोगो का कई महीने का बकाया भी रहता है । विधालय के शिक्षक को वेतनमान कर दिया गया उसी विधालय के रसोइया भी सदस्य है लेकिन रसोइयो के साथ ऐसी नाइंसाफी क्यों ।
रसोईया संघ के लोगों ने मांग किया है कि सभी रसोईयों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने मातृत्व अवकाश का लाभ एवं अन्य विशेष अवकाश का लाभ देने मानदेय की राशि से छूटी की कटौती बन्द करने सामाजिक सुरक्षा स्किम के तहत पेंशनदेने मानदेय कम से कम 18 हजार रूपये देने की मांग की उन्होंने आगे कहा कि जब तक माँग पूरा नही हो जाता आंदोलन जारी रहेगा ।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें