कटिहार/नीरज झा :--हमारे देश में ही कुछ लोग राष्ट्रीय गान नहीं गाने के अपने फैसले को धर्म और संविधान की दुहाई देकर राष्ट्र गान नही गाते है जिसको लेकर मामला हाथापाई तक पहुँच जाती है ।
पिछले दिनों गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान नहीं गाने को लेकर हंगामे का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया मे काफी घूम रहा था हमने परताल करने का फैसला लिया तो पाया की कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अब्दुल्लापुर विद्यालय की है । विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य अफजल हुसैन ने झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्र गीत एवं वंदे मातरम नहीं बोलने के कारण, उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के द्वारा विरोध किया अफजल हुसैन को राष्ट्रगान गाने एवं वंदे मातरम बोलने के लिए दबाव देने लगा विवाद बढ़ता गया मामला हाथापाई तक पहुंच गयी जबकि विद्यालय में पदस्थापित इन्ही के जाती और धर्म को मानने वाले शिक्षकों ने राष्ट्रगान पूरी श्रद्धा के साथ गाया और गणतंत्र दिवस को धूम धाम से बनाया भी तथा वंदे मातरम का नारा बच्चों और अभिभावकों के साथ लगाया इसी बीच उपस्थित लोगों में से किसी ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया।
प्रभारी शिक्षक अफजल हुसैन से जब बात की गयी तो कहा गया हमारा धर्म हमे इसकी इजाजत नही देता है साथ ही संविधान मे भी नही लिखा है कि राष्ट गान गाना अनिवार्य है तो इसका विरोध क्यों ।
वही जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चंद्र देब से बात की गई तो जाँच की बात कह कर खुद को बचाते नजर आये वही उनके मतहस्त मनिहारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार से जब दूरभाष पर बात करने पर बताया गया की पंचायत सचिव को कार्यवाही करने का लिखित आदेश दिया गया है हमने खोज जारी रखी औऱ पंचायत सचिव महादेव सिंह को खोज निकाला और उसने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित या मौखिक आदेश नही मिला है आप के द्वारा जानकारी मिली है अभी जाँच कर न्याय संगत कायर्वाही करने का भरोसा दिलाया । वही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बताया प्रभारी प्रधानाध्यापक कभी भी पठन पाठन का कार्य नही कराते है विद्यालय आकर मोबाइल के यूट्यूब पर धार्मिक जलसे का कार्यक्रम वीडियो देखते रहते हैं
अब सवाल उठता है मासूम नौनिहालों को ज्ञान बांटने वाले गुरुजी ही देश के आन बान शान के लिये लहराने वाला तिरंगा के सामने राष्ट्री गान गाने से परहेज कर रहे है, तो इन ननिहलो को क्या शिक्षा देते होगे जो कल के कर्ण धार होंगे देश और समाज का
©www.katiharmirror.com
पिछले दिनों गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान नहीं गाने को लेकर हंगामे का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया मे काफी घूम रहा था हमने परताल करने का फैसला लिया तो पाया की कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अब्दुल्लापुर विद्यालय की है । विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य अफजल हुसैन ने झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्र गीत एवं वंदे मातरम नहीं बोलने के कारण, उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के द्वारा विरोध किया अफजल हुसैन को राष्ट्रगान गाने एवं वंदे मातरम बोलने के लिए दबाव देने लगा विवाद बढ़ता गया मामला हाथापाई तक पहुंच गयी जबकि विद्यालय में पदस्थापित इन्ही के जाती और धर्म को मानने वाले शिक्षकों ने राष्ट्रगान पूरी श्रद्धा के साथ गाया और गणतंत्र दिवस को धूम धाम से बनाया भी तथा वंदे मातरम का नारा बच्चों और अभिभावकों के साथ लगाया इसी बीच उपस्थित लोगों में से किसी ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया।
![]() |
प्रभारी शिक्षक अफजल हुसैन |
वही जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चंद्र देब से बात की गई तो जाँच की बात कह कर खुद को बचाते नजर आये वही उनके मतहस्त मनिहारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार से जब दूरभाष पर बात करने पर बताया गया की पंचायत सचिव को कार्यवाही करने का लिखित आदेश दिया गया है हमने खोज जारी रखी औऱ पंचायत सचिव महादेव सिंह को खोज निकाला और उसने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित या मौखिक आदेश नही मिला है आप के द्वारा जानकारी मिली है अभी जाँच कर न्याय संगत कायर्वाही करने का भरोसा दिलाया । वही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बताया प्रभारी प्रधानाध्यापक कभी भी पठन पाठन का कार्य नही कराते है विद्यालय आकर मोबाइल के यूट्यूब पर धार्मिक जलसे का कार्यक्रम वीडियो देखते रहते हैं
अब सवाल उठता है मासूम नौनिहालों को ज्ञान बांटने वाले गुरुजी ही देश के आन बान शान के लिये लहराने वाला तिरंगा के सामने राष्ट्री गान गाने से परहेज कर रहे है, तो इन ननिहलो को क्या शिक्षा देते होगे जो कल के कर्ण धार होंगे देश और समाज का
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें