कटिहार/नीरज झा :-- कटिहार रेलवे स्टेशन पर पूर्व से रेल टी टी ई के सूचना पर कटिहार रेल पुलिस ने 15903 चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे असम राइफल्स के सूबेदार जागीर सिंह चौहान के शव को उतारा है |
सूबेदार जागीर सिंह चौहान की मौत दीमापुर से हिमाचल प्रदेश की यात्रा करने के दौरान कटिहार रेलवे स्टेशन से पहले हो चुकी थी.| सूबेदार चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के बोगी नम्बर B-1 के बर्थ संख्या 57 पर सफर कर रहा था |
कटिहार रेल पुलिस ने शव को रेल स्टेशन पर उतारने के बाद बटालियन और उनके परिजन को सूचना दे दिया है प्र|थम दृष्टया सूबेदार की मौत की वजह हार्ड अटैक बताया गया है स्थानीय सेना मौके पर पहुंचकर रेल पुलिस के साथ एम्बुलेंस से शव को ले जाकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लग गए थे|
©www.katiharmirror.com
सूबेदार जागीर सिंह चौहान की मौत दीमापुर से हिमाचल प्रदेश की यात्रा करने के दौरान कटिहार रेलवे स्टेशन से पहले हो चुकी थी.| सूबेदार चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के बोगी नम्बर B-1 के बर्थ संख्या 57 पर सफर कर रहा था |
कटिहार रेल पुलिस ने शव को रेल स्टेशन पर उतारने के बाद बटालियन और उनके परिजन को सूचना दे दिया है प्र|थम दृष्टया सूबेदार की मौत की वजह हार्ड अटैक बताया गया है स्थानीय सेना मौके पर पहुंचकर रेल पुलिस के साथ एम्बुलेंस से शव को ले जाकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लग गए थे|
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें