कटिहार/बरारी /नरेश चौघरी :--- कटिहार के बरारी थाना अंतर्गत जौनिया दियरा और गोबराही दियरा में आज जमीन का सीमांकन कर नापी की तैयारी की जा रही है |अमीन गोकुल प्रसाद मंडल ने बताया कि किसान को भुदान के तहत मिली जमीन या रेयत से मिली जमीन सभी का सिमांकन करके नापी किया जायेगा और इस नापी मे एक सौ किसानो का होगा जमीन नापी जिनमे लगभग एक महिने का वक्त लगने की संभावना है ।
बरारी के पूर्वीबारी नगर पंचायत के पूर्व मुखिया और किसान संघ के अध्यक्ष जर्नाधन यादव ने बताया कि छोटे किसान और बड़े किसान (सभी तरह के किसान) को मिला कर एक संगठन बनाया गया है आज तक किसानों की जमीनी समस्या का समाधान नही हो पाया है इसके लिए किसान संघ के अध्यक्ष ने आगे बताया कि भागलपुर से अमीन को बुलवाया गया कि सही नापी कर जिनका जितना जमीन है उसे देइ जायेगी ।
जोनिया दियरा और गोबराहि दियरा मे एक बीघा जमीन है उनको दबंगों अपराधियो के द्वारा दस बींधा कर दिया जाता है और लेबी असुली जाति है जिस किसान का ज्यादा जमीन है वे अपना कागजात लेकर थाना और प्रखंड मुख्यालय घूमते रहते है इसिलिए इस समस्या का समाधान करने के लिए नापी कीया जा रहा ह्रै।
©www.katiharmirror.com
बरारी के पूर्वीबारी नगर पंचायत के पूर्व मुखिया और किसान संघ के अध्यक्ष जर्नाधन यादव ने बताया कि छोटे किसान और बड़े किसान (सभी तरह के किसान) को मिला कर एक संगठन बनाया गया है आज तक किसानों की जमीनी समस्या का समाधान नही हो पाया है इसके लिए किसान संघ के अध्यक्ष ने आगे बताया कि भागलपुर से अमीन को बुलवाया गया कि सही नापी कर जिनका जितना जमीन है उसे देइ जायेगी ।
जोनिया दियरा और गोबराहि दियरा मे एक बीघा जमीन है उनको दबंगों अपराधियो के द्वारा दस बींधा कर दिया जाता है और लेबी असुली जाति है जिस किसान का ज्यादा जमीन है वे अपना कागजात लेकर थाना और प्रखंड मुख्यालय घूमते रहते है इसिलिए इस समस्या का समाधान करने के लिए नापी कीया जा रहा ह्रै।
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें