कटिहार/नीरज झा :--- आशु फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित 13वा अखिल भारतीय मेजर आशुतोष चैलेंजर्स ट्रॉफी का आगाज हो गया । सुबह आठ बजे के करीब कटिहार के हरदयाल चौक पर अवस्थित शहीद मेजर आशुतोष पार्क से शहीद मेजर आशुतोष के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक प्रभात फेरी निकाली गई
जिनमें आशु फाउंडेशन के सदस्यों के साथ साथ कटिहार जिले के सभी क्रिकेट क्लब के मेंबर और क्रिकेट प्रेमी के अलावे मेजर आशुतोष क्रिकेट टूर्नामेंट के सभीे प्रायोजक के प्रतिनिधि गण हिस्सा लिया ।
दिन के 11 बजे के करीब यह प्रभात फेरी स्टेडियम पहुंचकर कार्यक्रम में तब्दील होकर टूर्नामेंट का आगाज किया गया।
जिनमे शहीद आशुतोष के पिता श्री प्रोफेसर विमलचंद्र ठाकुर , भागलपुर जॉन के एनसीसी के ब्रिगेडियर राजीव लोचन पात्रों, कटिहार जिला पदाधिकारी श्रीमती पूनम , कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, कटिहार नगर निगम मेयर विजय सिंह , तथा कटिहार नगर निगम के डिप्टी मेयर मंजूर खान ने शहीद आशुतोष और पुलवामा में शहीद हुए CRPF के सभी जवानों को श्रद्धांजली देते हुए उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि कर इस आयोजन की शुरुआत की।
उसके बाद एक फैंसी मैच का आयोजन किया गया जिनमें कटिहार रेड और कटिहार ग्रीन टीम के बीच ट्वेंटी (20) ओवर का मैच खेला गया । अंपायर गुलाम हैदर और दीपक जयसवाल ने टॉस कर खेल की शुरुआत की और टॉस कटिहार रेट टीम के कप्तान कमल कोणाल ने जीत कर क्षेत्ररक्षण निर्णय लेकर कटिहार ग्रीन क्लब के कप्तान शीलू सिद्धकी को बैटिंग का मौका दिया ।
कटिहार ग्रीन टिम आलआउट होकर 115 रन 19 ओभर 5 बॉल पर सिमट गई जवाब में कटिहार रेड टिम ने 116 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया
इस टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी खेलने वाले 6 राज्य दिल्ली, झारखंड बिहार ,बंगाल, उत्तर प्रदेश, और उड़ीसा , दो देश भारत और नेपाल की टीमे हिस्सा ले रही है । इस टूर्नामेंट के जितने वाली टिम को 100000 तथा रनर को 75,000 मैन ऑफ द सीरीज को 25000 बेस्ट बल्लेबाज , बेस्ट फील्डर , बेस्ट बॉलर बेस्ट क्षेत्र रक्षक को बेस्ट कीपर को 10 हजार रुपया नगद पुरस्कार के साथ कुल तीन लाख रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। चैंपियनशिप का फाइनल 28 फरवरी को खेला जाएगा।
13वा ऑल इंडिया मेजर आशुतोष चैलेंजर ट्रॉफी 2019 का कल का मैच कटिहार 11 और नेपाल के बीच 9 ; 30 से कटिहार राजेन्द्र स्टेडियम में खेला जाएगा
©www.katiharmirror.com
जिनमें आशु फाउंडेशन के सदस्यों के साथ साथ कटिहार जिले के सभी क्रिकेट क्लब के मेंबर और क्रिकेट प्रेमी के अलावे मेजर आशुतोष क्रिकेट टूर्नामेंट के सभीे प्रायोजक के प्रतिनिधि गण हिस्सा लिया ।
दिन के 11 बजे के करीब यह प्रभात फेरी स्टेडियम पहुंचकर कार्यक्रम में तब्दील होकर टूर्नामेंट का आगाज किया गया।
जिनमे शहीद आशुतोष के पिता श्री प्रोफेसर विमलचंद्र ठाकुर , भागलपुर जॉन के एनसीसी के ब्रिगेडियर राजीव लोचन पात्रों, कटिहार जिला पदाधिकारी श्रीमती पूनम , कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, कटिहार नगर निगम मेयर विजय सिंह , तथा कटिहार नगर निगम के डिप्टी मेयर मंजूर खान ने शहीद आशुतोष और पुलवामा में शहीद हुए CRPF के सभी जवानों को श्रद्धांजली देते हुए उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि कर इस आयोजन की शुरुआत की।
उसके बाद एक फैंसी मैच का आयोजन किया गया जिनमें कटिहार रेड और कटिहार ग्रीन टीम के बीच ट्वेंटी (20) ओवर का मैच खेला गया । अंपायर गुलाम हैदर और दीपक जयसवाल ने टॉस कर खेल की शुरुआत की और टॉस कटिहार रेट टीम के कप्तान कमल कोणाल ने जीत कर क्षेत्ररक्षण निर्णय लेकर कटिहार ग्रीन क्लब के कप्तान शीलू सिद्धकी को बैटिंग का मौका दिया ।
कटिहार ग्रीन टिम आलआउट होकर 115 रन 19 ओभर 5 बॉल पर सिमट गई जवाब में कटिहार रेड टिम ने 116 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया
इस टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी खेलने वाले 6 राज्य दिल्ली, झारखंड बिहार ,बंगाल, उत्तर प्रदेश, और उड़ीसा , दो देश भारत और नेपाल की टीमे हिस्सा ले रही है । इस टूर्नामेंट के जितने वाली टिम को 100000 तथा रनर को 75,000 मैन ऑफ द सीरीज को 25000 बेस्ट बल्लेबाज , बेस्ट फील्डर , बेस्ट बॉलर बेस्ट क्षेत्र रक्षक को बेस्ट कीपर को 10 हजार रुपया नगद पुरस्कार के साथ कुल तीन लाख रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा। चैंपियनशिप का फाइनल 28 फरवरी को खेला जाएगा।
13वा ऑल इंडिया मेजर आशुतोष चैलेंजर ट्रॉफी 2019 का कल का मैच कटिहार 11 और नेपाल के बीच 9 ; 30 से कटिहार राजेन्द्र स्टेडियम में खेला जाएगा
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें