कटिहार/नीरज झा :---- कटिहार के लघु सिचाई विभाग मे पुराना स्क्रेप मशीन पाइप डिजी जेनरेटर सेट के अलावे कई खराब अनुपयोगी समानो की विक्री को लेकर बिहार के सभी 38 जिलो मे निविदा निकाली गई जिसमे कटिहार पूर्णिया और पटना मे कोई भी निविदा कर्मी अपना सील बंद लिफाफा मे कागजात जमा करा सकता था |
लेकिन कटिहार मे विभाग के सूचना पट पर निवेदिता का 15% अग्रधन राशि का डिमांड ड्राफ्ट लगाना अनिवार्य बताया गया जबकि पटना कार्यालय के सूचना पट्ट पर अग्रधन राशि का कही भी जिक्र नही किया गया साथ ही कटिहार कार्यालय ने अधिक बोली लगाने वाले स्वाती देबी को ऊँची बोली लगाने पर निविदा दे दी गयी जबकि पटना कार्यालय ने अन्य दूसरे निविदा कर्मी को समान उठाने का ठेका दे दिया |
इतना ही नही 50 लाख से भी अधिक मूल्य के लोहे के समान को मात्र 4 लाख 60 हजार मे बेच दिया गया| विभाग के आला अधिकारी से जानकारी के लिए संपर्क नहीं हो पता है।
विभागीय नियम के अनुसार सर्वाधिक बोली लगाने वाले निविदा कर्मी को निविदा मिलने पर 7 दिन के भीतर राशि जमा करना होता है साथ ही 15 दिनों के अंदर निविदा कर्मी अपने समान को उठाना होता है जबकि इस मामले मैं भी विभागीय आदेश का प्लान नही किया गया| ऐसे में बिहार सरकार के वारिय अधिकारी क्या कार्यवाही करते है देखने योग्य होगी
©www.katiharmirror.com
लेकिन कटिहार मे विभाग के सूचना पट पर निवेदिता का 15% अग्रधन राशि का डिमांड ड्राफ्ट लगाना अनिवार्य बताया गया जबकि पटना कार्यालय के सूचना पट्ट पर अग्रधन राशि का कही भी जिक्र नही किया गया साथ ही कटिहार कार्यालय ने अधिक बोली लगाने वाले स्वाती देबी को ऊँची बोली लगाने पर निविदा दे दी गयी जबकि पटना कार्यालय ने अन्य दूसरे निविदा कर्मी को समान उठाने का ठेका दे दिया |
इतना ही नही 50 लाख से भी अधिक मूल्य के लोहे के समान को मात्र 4 लाख 60 हजार मे बेच दिया गया| विभाग के आला अधिकारी से जानकारी के लिए संपर्क नहीं हो पता है।
विभागीय नियम के अनुसार सर्वाधिक बोली लगाने वाले निविदा कर्मी को निविदा मिलने पर 7 दिन के भीतर राशि जमा करना होता है साथ ही 15 दिनों के अंदर निविदा कर्मी अपने समान को उठाना होता है जबकि इस मामले मैं भी विभागीय आदेश का प्लान नही किया गया| ऐसे में बिहार सरकार के वारिय अधिकारी क्या कार्यवाही करते है देखने योग्य होगी
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
टिप्पणी पोस्ट करें